उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसे में पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज(29 अक्टूबर) लखनऊ पहुंचेंगे और 29, 30 अक्टूबर को राज्य में भाजपा की रणनीति पर मंथन करेंगे। बता दें कि भाजपा के सामने 2022 चुनाव में 2017 में मिली कामयाबी को दोहराने की चुनौती है।
वहीं शाह के इस दौरे को लेकर माना जा रहा है कि यूपी में भाजपा के 100 ऐसे मौजूदा विधायक हैं जिनके टिकट 2022 विधानसभा चुनाव में आलाकमान काट सकती है। दरअसल पार्टी ने पहले ही राज्य की राजनीतिक हालत को लेकर ओपिनियन सर्वे कराया था। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर रखी है और अमित शाह के सामने पेश की जाएगी। इसके साथ ही नमो एप सर्वे की रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व के पास पहले से है।
बता दें कि शाह के इस दौरे में यूपी में बन रहे नए राजनीतिक समीकरणों व सोशल इंजीनियरिंग की ग्राउंड रिपोर्ट पर भी मंथन किया जाएगा। राज्य में मौजूदा विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर भी पार्टी चर्चा करेगी। वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि, जिन विधायकों के टिकट कटने हैं, उनकी संख्या 100 से अधिक हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक ऐसे विधायक जिनकी तालमेल पार्टी के साथ ठीक नहीं है और जिन्हें लेकर फीडबैक अच्छा नहीं आया है, उन्हें पार्टी दोबारा टिकट देने का मन नहीं बना रही है। अमित शाह ने ये भी संकेत दे दिए हैं कि पुराने फॉर्मूले के तहत नॉनपरफॉर्मर विधायकों के पत्ते कटने तय हैं।
बता दें कि भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों में बूथ स्तर तक मजबूती लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इस क्रम में तीस लाख बूथ कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से दीपावली के उपहार भेजे गए हैं। गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी के 2.3 करोड़ कार्यकर्ता हैं। ऐसे में पार्टी सदस्यता अभियान चलाकर रही है और लोगों को अपने साथ छोड़ने का प्रयास कर रही है।
The post यूपी विधानसभा चुनावः 100 से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है भाजपा, पहले ही हो चुका है सर्वे appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3moDnH3
No comments:
Post a Comment