Friday, October 29, 2021

गोवाः ममता ने खरीदी 1000 रुपये की दो किलो किंगफिश, लोगों ने लगाए खेला होबै के नारे

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनावी राज्य गोवा में अपने अभियान का श्रीगणेश चिर परिचित अंदाज में किया। शुक्रवार को उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की। फिर वह मालिम जेट्टी में मछुआरा समुदाय के सदस्यों से मिलीं। वहां ममता ने ममता ने 1000 रुपये की दो किलो किंगफिश खरीदी। लोगों ने इस दौरान खेला होबै के नारे लगाए।

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गोवा में कहा कि भाजपा उन्हें हिंदू विरोधी कहती है। लेकिन उसे उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र देने का कोई अधिकार नहीं है। बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के नाम ‘टीएमसी’ में ‘टी’ का अर्थ टेंपल (मंदिर), ‘एम’ का मॉस्क (मस्जिद) और ‘सी’ का चर्च (गिरजाघर) है। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और कहीं भी जा सकती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी नजरें 2024 में प्रधानमंत्री पद पर हैं तो वह जवाब देने से बचती दिखीं।

भाजपा शासित राज्य गोवा की तीन दिवसीय यात्रा के लिए बृहस्पतिवार शाम यहां पहुंची ममता ने कहा कि उनकी पार्टी वोट बांटने के लिए नहीं बल्कि राज्य को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि गोवा का शासन दिल्ली से नहीं चलेगा। टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, अभिनेत्री नफीसा अली और उद्यमी मृणालिनी देशप्रभु उनकी उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हुए।

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों को धार्मिक आधार पर नहीं बांटती। भले ही वे हिंदू, मुस्लिम या ईसाई हों। टीएमसी ने गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर आगामी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने कई स्थानीय नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। सीएम के दौरे को 2022 के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में राजनीतिक मूड को भांपने के उनके प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

गोवा में टीएमसी नेताओं के साथ अपनी पहली बातचीत के दौरान ममता ने भाजपा पर राज्य में उनके पोस्टर हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब मैं गोवा आती हूं, तो वे मेरे पोस्टर खराब कर देते हैं। आपको भारत से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर गोवा में टीएमसी सत्ता में आती है तो वह बदले के एजेंडे से नहीं, बल्कि राज्य के लिए काम करेगी।

The post गोवाः ममता ने खरीदी 1000 रुपये की दो किलो किंगफिश, लोगों ने लगाए खेला होबै के नारे appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3mrQxTD

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...