चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने बुधवार (29 सितंबर, 2021) को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite 5G NE लॉन्च कर दिया। कंपनी का दावा है कि यह साल 2021 का सबसे स्लिम (पतला) और हल्का 5जी स्मार्टफोन है। यह 6.81 एमएम पतला है, जबकि इसका वजन 158 ग्राम है।
फोन तीन वेरियंट्स में आता है, जिनमें टस्कनी कोरल, जैज ब्लू और विनयल ब्लैक हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी दिया गया है और कंपनी का कहना है कि इसमें 40 फीसदी सुधरी हुई सीपीयू और जीपीयू परफॉर्मेंस के सा मिलती है। यह फोन MIUI 12.5 के साथ आता है, जिसमें प्रीमियम यूजर और एड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है, जबकि कोर सिस्टम ऐप्स हटाया या अनइंस्टॉल किया जा सकता है।
इस फोन में जो एनई है, वह 12 बैंड सपोर्ट के साथ ग्लोबल 5G के साथ आता है। यह यूजर को दुनिया भर में, अधिकांश क्षेत्रों में, महाद्वीपों में 5G चलाने में सक्षम बनाता है। साथ ही इन-बिल्ट एनएफसी मिलता है, जो कि कॉन्टैक्टलेस पेमेंट और आसपास की डिवाइस से एक क्लिक पर कनेक्ट होने में मदद करता है।
यही नहीं, इस फोन में सेग्मेंट का पहला 10 बिट डिस्प्ले है, जो 8-बिट डिस्प्ले तकनीक की तुलना में 64 गुना अधिक कलर्स देता है। 10 बिट एमोलेड डिसप्ले तकनीक के साथ स्मार्टफोन में एचडीआर 10+ और वाइडवाइन एल1 सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, नेटफ्लिक्स पर डॉल्बी विजन नेटफ्लिक्स सर्टिफाइड है। इसका मतलब है कि यूजर इस स्मार्टफोन पर अपने पसंदीदा डॉल्बी विजन सपोर्ट वाले नेटफ्लिक्स सीरीज का आनंद ले सकते हैं।
कैमरा की बात करें तो इस फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल प्रो कैमरा सेटअप दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, पांच मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो कैमरा, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 50 से अधिक डायरेक्टर मोड्स मिलेंगे।
स्मार्टफोन में 4250 एमएएच की बैट्री मिलती है, जबकि 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन इससे 20 मिनट के भीतर शून्य से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। बता दें कि श्याओमी ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में Xiaomi 11 Lite 5G NE लॉन्च किया था।
क्या है कीमत?: 6GB/128GB वेरियंट का दाम 26,999 है, जबकि 8GB/128GB की कीमत 28,999 है। कंपनी फिलहाल 2000 रुपए के बैंक ऑफर्स और 1500 रुपए का स्पेशल इंट्रोडक्ट्री दिवाली डिस्काउंट भी दे रही है। यह दो अक्टूबर की मध्यरात्रि से अमेजन, एमआई की वेबसाइट और एमआई होम स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
The post Xiaomi 11 Lite NE 5G लॉन्च: 158 ग्राम है वजन, जानें- बाकी फीचर्स और दाम appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3ATayaz
No comments:
Post a Comment