Sunday, September 26, 2021

सिक्योरिटी के बिना गए लेकिन फोटोग्राफर ले जाना नहीं भूले- सेंट्रल विस्टा पहुंचे PM मोदी पर पूर्व IAS ने कसा तंज, लोग याद दिलाने लगे CPWD का आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 सितंबर) की देर शाम को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया। पीएम ने इंजीनियरों से चर्चा की और मजदूरों का भी हालचाल जाना। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में प्रधानमंत्री सिर पर सेफ्टी हेलमेट लगाए निरीक्षण करते दिख रहे हैं। एक वर्ग पीएम के अचानक इस तरह बिना पूर्व सूचना और सुरक्षा के सेंट्रल विस्टा साइट पर पहुंचने की आलोचना कर रहा है, तो दूसरा वर्ग तारीफ।

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘परिधान-मंत्री जी अमेरिका से गांधीवाद और लोकतंत्र की क्लास लेकर लौटे हैं। नवीन आवास/योजना को मय फोटोग्राफर रात में देखने में दिलचस्पी है लेकिन देश के अन्नदाता से मिलने का उनके पास समय नहीं?
रात में बिना सिक्योरिटी के गए लेकिन फोटोग्राफर ले जाना नहीं भूले।’ वरिष्ठ पत्रकार राजेश जोशी ने एक खबर साझा करते हुए पूछा ‘लेकिन 4 महीने पहले ही तो सीपीडब्ल्यूडी ने सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट की तस्वीरें और वीडियोग्राफी पर पाबंदी लगाई थी?’

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बिना किसी सूचना के, बिना सिक्योरिटी डिटेल के बस ‘कैमरामैन’ लेकर, मोदी जी निकल पड़े? कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के दौरे की तस्वीरों पर टिप्पणी की, ‘बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया…’। आप नेता संजय सिंह ने लिखा ‘अरे, इतना भी नीचे जाने की जरूरत नहीं है सर, ‘राजमहल’ जल्द बनेगा…’।

उधर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम के दौरे से जुड़ी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘नए भारत के नवनिर्माण का सपना लिए।’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टिप्पणी की ‘देश के निर्माण में सदैव आगे प्रधानमंत्री जी। जो देश के नवनिर्माण में पिछले 7.5 वर्ष से बिना थके-बिना रुके चलते जा रहे हैं, आज उनका स्वयं नए संसद भवन के निर्माण स्थल को देखने जाना दर्शाता है कि वो अपने समय का हर पल केवल और केवल देश की सेवा में अर्पण कर चुके हैं।’

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लिखा, ‘अमेरिका दौरे से लौटते ही पैक्ड शेड्यूल और तमाम मीटिंग- व्यस्तताओं के बीच पीएम सेंट्रल विस्टा पहुंचे। यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री के लिए यह सिग्नेचर प्रोजेक्ट कितना महत्वपूर्ण है।’ बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, अपनी मेहनत से जो मानक स्थापित कर रहे हैं, वह हम सभी के लिए, खासकर युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। प्रधानमंत्री के कामकाज में जो जज्बा दिखता है वह अनुकरणीय है।’

The post सिक्योरिटी के बिना गए लेकिन फोटोग्राफर ले जाना नहीं भूले- सेंट्रल विस्टा पहुंचे PM मोदी पर पूर्व IAS ने कसा तंज, लोग याद दिलाने लगे CPWD का आदेश appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3umQV8o

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...