Tuesday, September 28, 2021

Indian Railways IRCTC: सब कुछ अनलॉक, पर ट्रेनें-यात्री सुविधाएं अब भी पूरी तरह ने नहीं अनलॉक, ज्यादा किराया वसूली भी जारी

Indian Railways IRCTC News in Hindi: कोरोना के बीच देश अब लगभग पूरी तरह से अनलॉक हो चुका है, पर भारतीय रेल की ट्रेनों और उनमें मिलने वाली यात्री सुविधाओं की बहाली (सामान्य) संपूर्ण रूप से नहीं हो पाई है। ऊपर से पैसेंजर ट्रेनों की संख्या भी कम कर दी गई है, जिससे यात्री रेलगाड़ियों में गेट पर लटक कर सफर को मजबूर हैं। यात्रा इस स्थिति में उनके लिए न सिर्फ मुश्किलदेह बल्कि बेहद जोखिमभरी भी बन रही है। इतना ही नहीं नहीं, रेलयात्रियों से ज्यादा किराया वसूली भी जारी है।

यही नहीं, कुछ जगहों पर तो जो पैसेंजर गाड़ियां चलाई जा रही हैं, वे बस नाम मात्र की हैं। फिलहाल हरियाणा एक्सप्रेस नाम से चलने वाली गाड़ी रेवाड़ी के बाद गुड़गांव रोकी जा रही है।

The post Indian Railways IRCTC: सब कुछ अनलॉक, पर ट्रेनें-यात्री सुविधाएं अब भी पूरी तरह ने नहीं अनलॉक, ज्यादा किराया वसूली भी जारी appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2Y8UGT5

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...