Tuesday, September 28, 2021

सुपरबाइक पर पहुंचे सद्गुरु, नहीं पहचान पाए बाबा रामदेव; हेलमेट के अंदर झांका फिर पैर छूकर मांगा आशीर्वाद

सद्गुरु जग्गी वासुदेव और बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सद्गुरु के बाइकर अवतार को देखकर बाबा रामदेव हैरान नजर आ रहे हैं। दरअसल हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अतिथि के स्वागत के लिए बाबा रामदेव आचार्य बालाकृष्णन इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब सद्गुरु पहुंचे तो बाबा रामदेव हैरान रह गए।

सद्गुरु के बाइक पर आने का अनुमान तो लगाया जा सकता था लेकिन वह फुल बाइकिंग गियर के साथ आएंगे शायद इसलिए किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था। सद्गुरु ने जब हेलमेट का शीशा खोला तो बाबा रामदेव ने ध्यान से देखा और मुस्कुराने लगे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि आप तो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। फिर उन्होंने सद्गुरु के पैर छुए, आचार्य बालाकृष्णन ने भी पैर छूते हुए उनको फूल दिया।

सद्गुरु का बाइको के प्रति प्रेम पहले भी कई बार सामने आ चुका है। पिछले दिनों बाबा रामदेव कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन गए तो जग्गी वासुदेव ने उन्हें बाइक पर बिठाकर आश्रम की सैर कराई थी। सद्गुरु के साथ उनकी गाड़ियों का काफिला भी पहुंचा था। कार्यक्रम में सद्गुरु ने बाबा रामदेव से योगा व ध्यान के विषय पर चर्चा की।

कौन हैं सद्गुरु: जग्गी वासुदेव उर्फ सद्गुरु योग-ध्यान के प्रचारक हैं। उन्होंने ईशा फाउंडेशन के संस्थापना की है। इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य योग का प्रचार-प्रसार कर उसे लोगों के लिए सुलभ बनाना हैं। भारत समेत कई देशों में ईशा फाउंडेशन की ओर से योग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इनमें इंग्लैंड, लेबनान, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया आदि शामिल हैं।

The post सुपरबाइक पर पहुंचे सद्गुरु, नहीं पहचान पाए बाबा रामदेव; हेलमेट के अंदर झांका फिर पैर छूकर मांगा आशीर्वाद appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3kOzBGe

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...