Sunday, September 26, 2021

आज किसानों का भारत बंद, राकेश टिकैत बोले- दस साल तक भी जारी रह सकता है आंदोलन

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के भारत बंद को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन दस साल तक जारी रह सकता है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि पिछले 10 महीनों से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 10 साल तक आंदोलन करने को तैयार हैं, लेकिन काले कानूनों को लागू नहीं होने देंगे। टिकैत ने किसानों से कहा- “अपने ट्रैक्टर तैयार रखो, “दिल्ली में कभी भी इनकी आवश्यकता हो सकती है।”

टिकैत पानीपत में किसानों द्वारा आयोजित महापंचायत में बोल रहे थे। टिकैत और गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत कई वरिष्ठ किसान नेताओं ने इस महापंचायत को संबोधित किया।

महापंचायत को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों से भारत बंद में शामिल होने का आग्रह करते हैं। यह आंदोलन सभी के लिए है। वहीं पगड़ी संभल जट्टा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंदीप नाथवान ने कहा ने इस महापंचायत में कहा कि हमने आंदोलन के हिस्से के रूप में सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए फतेहाबाद, सिरसा और हिसार में 12 मुख्य बिंदुओं की पहचान की है।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने तीन नए कृषि कानूनों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। यह बंद आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

बंद के के दौरान, एसकेएम ने सरकारी और निजी कार्यालयों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों, दुकानों, उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बंद को स्वैच्छिक और शांतिपूर्ण तरीके से लागू किया जाएगा।

किसानों के इस भारत बंद को कई पार्टियों से भी समर्थन मिला है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जहां किसानों के भारत बंद को समर्थन दिया है, वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि वह देशव्यापी बंद में हिस्सा लेंगे। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सरकारों ने भी बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि वह सोमवार को विरोध-प्रदर्शन में शामिल होगी।

The post आज किसानों का भारत बंद, राकेश टिकैत बोले- दस साल तक भी जारी रह सकता है आंदोलन appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3lUCgxi

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...