Sunday, September 26, 2021

Bharat Bandh की वजह से Indian Railways IRCTC की ये ट्रेनें प्रभावित, लिस्ट में देख लें कहीं आपकी भी गाड़ी तो नहीं है?

आज किसान आंदोलन की वजह से दिल्‍ली जाने वाली व दिल्‍ली से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। कई के रूट बदल दिए गए हैं तो कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे भी ब्‍लॉक कर दिया गया है। इसके अलावा कई हाइवे भी आंदोलन की वजह से ब्‍लॉक है। रद्द होने वाली ट्रेनों में पठान कोट जाने वाली, शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, शान ए पंजाब जो अमृतसर को जाती है जैसी ट्रेने रद्द हो चुकी हैं।

नई दिल्ली अमृतसर- शान ए पंजाब कैंसिल कर दी गई। यह ट्रेन सुबह 6:40 बजे नई दिल्ली से चलती थी और दोपहर तक पहुंचती थी। नई दिल्ली- मोगा और पुरानी दिल्ली- पठानकोट एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस (कटरा- नई दिल्ली) से सुबह 6 बजे चली लेकिन पानीपत स्टेशन पर खड़ी है। वहीं नई दिल्ली से सुबह 7 :20 अमृतसर जाने वाली शताब्दी रद्द हो गई है। इसके अलावा नई दिल्ली से सुबह 7:40 बजे से चलने वाली कालका शताब्दी भी आज नहीं कैंसिल कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। इस कारण हरियाणा की ओर से आने वाली ट्रेन भी प्रभावित हुईं है।

रेलवे ट्रैक पर किसानों के बठने के कारण उत्तर रेलवे के मुताबिक- दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडलों में ट्रेनों प्रभावित हैं। दिल्ली में 20 से ज्यादा जगहों पर जाम लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अंबाला और फिरोजपुर मंडल में करीब 25 ट्रेनें प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें: ”माइलेज का बाप” है TVS की यह मोटरसाइकिल, 15% ज्यादा देती है एवरेज; जानें- दाम और फीचर्स

भारत बंद के कारण रद्द हुईं ट्रेनों की लिस्ट

  • नई दिल्ली अमृतसर- शान ए पंजाब सुबह 6:40 नई दिल्ली से चलती थी- रद्द
  • नई दिल्ली- मोगा- सुबह 7 बजे रद्द-
  • पुरानी दिल्ली- पठानकोट रद्द
  • वंदे भारत एक्सप्रेस- कटरा जाने वाली- नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चली लेकिन पानीपत स्टेशन पर खड़ी है
  • नई दिल्ली से सुबह 7 :20 अमृतसर शताब्दी रद्द
  • नई दिल्ली से सुबह 7:40 बजे चलने वाली कालका शताब्दी रद्द

यह भी पढ़ें: सहूलियत के लिहाज से बड़े काम का ऑप्शन है ‘Buy now, Pay later’, पर टाइम पर न चुकाई रकम तो पड़ जाते हैं लेने के देने!
बता दें कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। जिस कारण किसान सड़क हाइवे व रेलवे ट्रैक पर जमा हुए हैं। इससे कई ट्रेनें प्रभावित व रद्द हो गई हैं। किसानों ने दिल्‍ली – मेरठ एक्‍सप्रेस वे भी जाम कर दिया है। वहीं गॉजीपुर बार्डर पूरी तरह ब्‍लॉक हो चुका है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सुरक्षा कारणों से एक मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। यानी अगर आप दिल्‍ली में किसी भी तरफ से एंट्री करना चाहते हैं तो आपको असुविधा होगी।

The post Bharat Bandh की वजह से Indian Railways IRCTC की ये ट्रेनें प्रभावित, लिस्ट में देख लें कहीं आपकी भी गाड़ी तो नहीं है? appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3ugHfMz

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...