Monday, September 27, 2021

रतन टाटा की कंपन‍ियों से राकेश झुनझुनवाला ने एक महीने में कमाए करीब 900 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

जहां शेयर बाजार रॉकेट की रफ्तार की तरह भाग रहा है। उसी तरह से मार्केट के मौजूदा बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। सबसे खास बात तो ये है कि राकेश झुनझुनवाला ने रतन टाटा की दो कंपनियों के शेयरों से सिर्फ सितंबर महीने में ही 900 करोड़ करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं आम निवेशकों को भी बड़ा फायदा हुआ है। इन इन दो कंपनियों के नाम हैं टाटा मोटर्स और और टाइटन लिमिटेड। पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत करीब 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। टाइटन कंपनी के शेयर इस अवधि में 11.40 फीसदी बढ़े हैं। इन दो शेयरों में तेजी के कारण राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति इस महीने लगभग 893 करोड़ रुपए बढ़ गई है।

टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
अप्रैल से जून 2021 तिमाही के लिए टाटा मोटर्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, बिग बुल के पास 3,77,50,000 शेयर हैं। सितंबर 2021 में, टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से पता चलता है कि एनएसई पर ऑटो स्टॉक 287.30 रुपए से बढ़कर 331 रुपए प्रति शेयर हो गया है। यानी इस दौरान शेयर की कीमत में 43.70 रुपए की शुद्ध वृद्धि देखने को मिली है। इसलिए, राकेश झुनझुनवाला को सितंबर 2021 में अपनी टाटा मोटर्स की शेयर होल्डिंग से ₹1649675000 यानी 164.9675 करोड़ कमाए हैं।

टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की शेयर हिस्सेदारी
अप्रैल से जून 2021 की तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, ‘बिग बुल’ के पास 3,30,10,395 शेयर हैं जबकि रेखा झुनझुनवाला के पास 96,40,575 शेयर हैं। तो, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी द्वारा कुल मिलाकर टाइटन के शेयर 4,26,50,970 हैं। सितंबर 2021 में टाइटन के शेयर 1921.60 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर ₹2092.50 के स्तर पर पहुंच गए। इस अवधि में कंपनी के शेयर में 170.90 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। तो, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी टाइटन शेयर होल्डिंग से ₹7289050773 यानी 728.90 करोड़ रुपए कमाए हैं।

राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ में इजाफा
इसलिए, टाटा समूह के इन दो शेयरों में राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति सितंबर 2021 में 8938725773 यानी 893.87 करोड़ (728.90 करोड़ + 164.97 करोड़) रुपए बढ़ी। झुनझुनवाला ने अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों के नाम पर निवेश किया है। वह एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और एसेट फर्म रेयर एंटरप्राइजेज का प्रबंधन करते हैं। ट्रेंडलाइन के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पास सार्वजनिक रूप से 38 स्टॉक हैं, जिनकी कुल वैल्‍यूएशन 21,897 करोड़ रुपए से अधिक है।

The post रतन टाटा की कंपन‍ियों से राकेश झुनझुनवाला ने एक महीने में कमाए करीब 900 करोड़ रुपए, जानिए कैसे appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3kMxgeU

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...