भारत में लगातार वैक्सिनेशन के आंकड़े बढ़ रहे हैं। हालांकि जिस स्वदेशी वैक्सीन से जनता को ज्यादा आस थी वह उम्मीदों पर अब तक खरी नहीं उतर पाई है। टीकाकरण अभियान को 8 महीने पूरे हो चुके हैं, बावजूद इसके अब तक 11 में से केवल एक शख्स को ही कोवैक्सीन की डोज लग पाई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि दिसंबर तक कोवैक्सीन के 55 करोड़ डोज मिलेंगे लेकिन अब तक केवल 5.8 करोड़ डोज ही उपलब्ध हो पाई हैं।
भारत बायोटेक अब तक वैक्सीन का उत्पादन नहीं बढ़ा सका है। ड्रग की कमी और अपर्याप्त फिलिंग कपैसिटी की वजह से हैदराबाद स्थिति कंपनी अपने टारगेट को हासिल करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि इस समय कंपनी केवल 3.5 करोड़ वैक्सीन का ही उत्पादन कर पा रही है। पहले 10 करोड़ डोज का टारगेट रखा गया था लेकिन धीरे-धीरे इसे घटा दिया गया।
The post कोवैक्सीन का टोटा: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था दिसंबर तक मिलेंगे 55 करोड़ डोज, अब दिया केवल 5.8 करोड़ का वादा appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3CWB03u
No comments:
Post a Comment