Tuesday, August 31, 2021

A guide to Venice Film Festival 2021, from screenings to COVID protocols

The Venice International Film Festival is primed to make its triumphant return this September after a restrained outing in 2020 marred by the limitations of the COVID-19 pandemic.

Festival director Alberto Barbera said Tuesday he hopes the festival’s 2021 edition will mark the “reopening that was not the case last year.” But unlike the film festival in Cannes, which came back to life this year in France after skipping 2020, Venice still has to comply with stringent Italian anti-COVID restrictions.

A huge barricade once again is sealing off public access to the red carpet and there are limited chances for fans to catch VIP water taxi arrivals on the Lido. More than 10 testing stations have been set up, and festival-goers must show proof of a negative test, vaccination or having recently recovered from COVID-19 to enter screenings. Masks are required indoors.

In other words, the Venice show is going on even as Italy copes with new infections driven by the highly contagious delta variant.

Here's all you need to know about the 78th edition which is set to run from 1-11 September

Film screenings to look forward to

Director Denis Villeneuve has been to the world’s top film festivals, from Cannes to Toronto, but Venice holds a special spot.

“It’s definitely the most elegant,” Villeneuve said.

It’s no surprise then that Venice was where he wanted to debut his most ambitious film yet, Dune, an adaptation of Frank Herbert’s science fiction classic with an all-star cast led by Timothée Chalamet.

Dune is just one of the high-profile premieres coming to 78th Venice International Film Festival, with new films from acclaimed directors like Jane Campion, Ridley Scott, Pedro Almodóvar, Paolo Sorrentino, Paul Schrader and Edgar Wright and a roster of A-list celebrities including Ben Affleck, Kristen Stewart, Penelope Cruz, Kirsten Dunst, Zendaya, Adam Driver and Oscar Isaac expected to grace the famed red carpet outside the Palazzo del Cinema.

  • Almodóvar will kick off the 2021 Venice Film Festival with the world premiere of his new drama Parallel Mothers. The film will debut in competition and vie for the festival’s top prize, the Golden Lion. Written and directed by Almodóvar, it stars Penélope Cruz, Milena Smit, Israel Elejalde, Aitana Sánchez-Gijón, Julieta Serrano, and Rossy De Palma. Almodóvar had attended Venice last year to world premiere his short film The Human Voice out of competition.
  • Jane Campion was the only woman to win the Palme d’Or at Cannes until Julia Ducournau duplicated the feat at the last edition with her trippy crime thriller Titane. Campion is returning to Venice with her first feature in over 12 years. The Power of the Dog, a frontrunner for this year’s Academy Awards, is a western starring Benedict Cumberbatch. The film is an adaptation of Thomas Savage’s novel of the same name.
  • Kristen Stewart has transformed as Princess Diana in Pablo Larrain’s Spencer. The film will premiere at Venice before it goes to the Toronto International Film Festival which begins on 15 September. Written by Steven Knight, Spencer revolves around one Christmas vacation of the British royalty that saw her coming out with the decision to end her marriage to Prince Charles.
    Kristen Stewart in a still from Spencer
  • Also vying for Golden Lion is Schrader’s The Card Counter, starring Isaac as a former military interrogator who now spends his days playing poker at seedy casinos. Maggie Gyllenhaal is premiering her first feature, The Lost Daughter, in competition. The adaptation of Elena Ferrante’s 2008 novel about a divorcee rediscovering herself without her children stars Olivia Colman and Jessie Buckley.
  • Other buzzy films in competition include Paolo Sorrentino’s The Hand of God, inspired by the director’s own coming-of-age story, and Ana Lily Amirpour’s Mona Lisa and the Blood Moon, with Kate Hudson.
  • Dune is debuting out of competition, alongside Edgar Wright’s Last Night in Soho, a stylish psychological horror with Thomasin McKenzie and Anya Taylor-Joy, and Ridley Scott’s The Last Duel, a 14th century epic with Affleck, Driver, Matt Damon and Jodie Comer.

India's Once Upon A Time In Calcutta to Premiere on the Lido

Aditya Vikram Sengupta’s third feature, Once Upon A Time In Calcutta, will be part of the 78th Venice Film Festival. The only movie from India, it will play in the section titled, Horizons, the second most important after Competition, reports News18.

Sengupta’s work will compete with 18 others, like Pilgrims, Amira, Atlantide, The Falls, A Plein Temps, 107 Mothers, White Building and True Things.

"Venice is a dream Festival for any filmmaker and we are extremely grateful and excited to be back with a Bengali film about the city, especially on the 100 birth centenary of Satyajit Ray,” Sengupta said in a statement.“Leveraging real characters and actual events, the movie is my effort to chip away the various layers of the previously Communist city to reveal a human condition that is tragic and yet full of hope and joy.

The film highlights the aspirations and struggles of people gasping for breath in an ever-expanding metropolis. For the viewer, I have tried to create a real glimpse into the murky waters of Calcutta, with colourful characters, all trying very hard to find a corner of their own without drowning,” he added describing the movie.

Golden Lion For Lifetime Achievement Honours

For the 78th festival, Life Is Beautiful director Roberto Benigni and Halloween (1978) star Jamie Lee Curtis have been announced as the recipients of the Golden Lion.

Jamie Lee Curtis will pick up the Golden Lion Lifetime Achievement on 8 September, when the latest instalment of her Halloween slasher franchise, Halloween Kills, will be screened on Venice’s Lido out of competition.

Oscar-winning Italian director-actor Roberto Benigni of Life is Beautiful fame will be honoured with the Golden Lion for Lifetime Achievement at the 78th Venice International Film Festival.

"My heart is full of joy and gratitude. It is an immense honour to receive such an important recognition of my work from the Venice International Film Festival," Benigni said in a statement.

Bong Joon-ho presides over the jury panel

Parasite director Bong Joon Ho has been selected as jury president and will preside over seven jurors to hand out the festival’s top awards, including the prestigious Golden Lion. He’ll be the first South Korean to hold the post.

In a statement, the director said he is, “Honoured to be woven into its beautiful cinematic tradition. As president of the jury — and more importantly as a perpetual cinephile — I’m ready to admire and applaud all the great films selected by the festival. I’m filled with genuine hope and excitement.”

Alongside Bong, the jury is comprised of Hungry Hearts (2014) director Saverio Costanzo, Bendetta (2021) actress Virginie Efira, Harriet (2019) star Cynthia Erivo, actress Sarah Gadon, Collective (2019) documentarian Alexander Nanau, and Eternals director Chloé Zhao.

A panel discussion with Afghan filmmakers to discuss Taliban takeover

The Venice International Film Festival has invited Afghan filmmakers Sahraa Karimi and Sahra Mani to talk about the Taliban takeover of Afghanistan with "particular attention to the situation of filmmakers and artists" since the hardline religious group seized control of the country.

Sahraa Karimi. Twitter @GI_Boston

According to Biennale's official website, the panel will take place on 4 September at the Palazzo del Casino (Lido of Venice), in the Press Conference Room.

The topic of the panel is "the dramatic situation of Afghan filmmakers and artists in general, the need for the creation of humanitarian corridors and the guarantee of the granting of political refugee status, as well as concern for their future and the need to provide for their accommodation once they arrive in Europe".

Since the Taliban takeover of Afghanistan on 15 August, several Afghans have fled the country, many of whom said they had been threatened by the Taliban.

Karimi, who is the first female president of the Afghan Film Organization, wrote an open letter requesting the film community of the world to be the voice of the people of Afghanistan which went viral ahead of the Taliban takeover.

Her feature Hava, Maryam, Ayesha screened in Venice's Horizons (Orizzonti) sidebar in 2019.

Mani, a documentary maker whose credits include A Thousand Girls Like Me, will also participate. She will also present a project at the CoProduction Market of the Exhibition.

The panel will be moderated by Italian journalist Giuliano Battiston, who since 2007 has dedicated himself to Afghanistan with travel, research and essays.

(With inputs from agencies)



from Firstpost Bollywood Latest News https://ift.tt/2WIfu35

BTS Army in India celebrates Jungkook's birthday with billboards in Mumbai

Jungkook, the youngest member of popular Korean pop band BTS, celebrates his birthday today on 1 September. The 24-year-old has won hearts worldwide, and is often known as the ‘golden maknae’ by his fans. The BTS Army in India went all out to make the pop sensation’s birthday a memorable one.

Photos of a bus stand in Mumbai feature Jungkook’s posters, as part of a “birthday project." Fans of the singing sensation have rented billboards to show their appreciation for the youngest member of BTS. The pictures of the billboard also contained QR codes for Jungkook’s solo hits 'Euphoria,' 'My Time,' and 'Still With You' from various albums of the band.

This is not the only project BTS fans in the country have undertaken. They have also decided to sponsor abandoned dogs in India as part of the singer’s birthday project.

This is the first time India has seen such large-scale celebrations for a K-pop band member, a testament to the growing popularity of BTS worldwide.

In countries where BTS has already been popular for a while, like China and South Korea, special arrangements are already in place to celebrate the singer’s birthday. A custom-themed cruise ship will sail on the Han river in the South Korean capital of Seoul. Jungkook will be the first star to have an illumination show, along with his own custom-themed cruise ship parade, in the capital.

In the city of Busan, where Jungkook was born, fans will be organising a promo event at the Haeundae touristic zone ‘Blueline Park’ in the city. In Indonesia, fans will be dedicating 10 LED birthday banners in Kuningan city, south Jakarta.

Jungkook is considered one of the most popular members of BTS owing to his singing ability and his helpful nature. He has often been spotted helping his bandmates, staff, and fans at various events. The videos of Jungkook helping people out often go viral, leading to the young star being lauded for his caring personality.

Take a look at a few such videos below:

Jungkook once jumped off the stage at one of the concerts and went into the audience to meet a disabled fan, winning millions of hearts.

He is often seen helping the staff in clearing up the stage post the concerts.



from Firstpost Bollywood Latest News https://ift.tt/3yybv66

10 साल में इस शेयर ने कराई है करीब 5 गुना कमाई, स्‍मृति‍ ईरानी के पति ने भी किया है निवेश

केंद्रीय मंत्री स्‍मृत‍ि ईरानी ने अपने पर्सनल फाइनेंस को स्‍ट्रांग करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में म्‍यूचुअल फंड्स को महत्‍व दिया है तो दूसरी ओर उनके पति जुबीन ईरानी ने म्‍यूचुअल फंड्स के साथ इक्विटी मार्केट में निवेश किया हुआ है। उन्‍होंने कई लिस्‍टेड और अनलिस्‍टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। उनमें एक कंपनी है पटेल्‍स एयरटेंप इंडिया लिमिटेड। जिसमें उन्‍होंने एक लाख रुपए से ज्‍यादा के शेयर खरीदे हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री स्‍मृत‍ि ईरानी ने 2019 के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए अपने एफ‍िडेविट में जानकारी दी है। जिसमें उन्‍होंने अपने पति की दौलत और फाइनेंस के बारे में पूरी जानकारी दी है। आपको बता दें क‍ि दोनों ने मिलकर कंपनियों के शेयरों और म्‍यूचुअल फंड्स में करीब करीब 15 लाख रुपए का इंवेस्‍टमेंट किया हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि पटेल्‍स एयरटेंप इंडिया लिमिटेड ने बीते 10 सालों में निवेशकों को कितनी कमाई कराई है।

10 साल में 382 फीसदी का रिटर्न
पटेल्‍स एयरटेंप इंडिया लिमिटेड ने बीते एक दशक में 382 फीसदी का रिटर्न दिया है। 31 अगस्‍त 2011 को कंपनी के शेयर 39.80 रुपए थे। जो आज 191.95 रुपए पर खुले हैं। यानी कंपनी के शेयरों ने बीते एक दशक में 382 फीसदी का रिटर्न दिया है। जानकारों की मानें तो अभी मौजूदा समय में कंपनी का शेयर थोड़ा सुस्‍त दिखाई दे रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

एक लाख रुपए करीब 5 लाख
अगर किसी ने 31 अगस्‍त 2011 के दिन 39.80 रुपए के हिसाब से एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो 2500 से ज्‍यादा शेयर मिलते। जिनकी वैल्‍यू 191.95 रुपए के हिसाब से 4.82 लाख रुपए हो चुकी होगी। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 5 गुना की तेजी देखने को मिल चुकी है।

बीते कुछ समय से शेयर ने किनता रिटर्न
अगर बीते मौजूदा साल की बात करें तो कंपनी के शेयर ने कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर इस शेयर ने करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि बीते एक साल में करीब 41 फीसदी फायदा पहुंचाया है। बीते पांच साल की करें तो यह रिटर्न करीब 5 फीसदी का ही है।

The post 10 साल में इस शेयर ने कराई है करीब 5 गुना कमाई, स्‍मृति‍ ईरानी के पति ने भी किया है निवेश appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3mPAhw9

तालिबान से बातचीत पर दिग्विजय का तंज, अमेरिका के दबाव में पहले से चर्चा कर रहे थे मोदी-शाह

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आज कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की। बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में तालिबान के अनुरोध पर हुई।

अफगानिस्‍तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से वहां के हालात ठीक नहीं है। इसी बीच भारत ने तालिबान से औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर तंज़ कसा है।

दिग्विजय ने तालिबान से भरता की बातचीत को लेकर कई ट्वीट किए हैं और आरोप लगाया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अमेरिका के दबाव में पहले से चर्चा कर रहे थे। दिग्विजय ने अपना 3 दिन पुराना एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, “अब अधिकारिक तौर पर मोदीभाजपा सरकार ने तालीबान से चर्चा करने की बात स्वीकार कर ली है। जो मैं शुरू से कह रहा था फिर सही निकला। अमेरिका के दबाव में मोदीशाह सरकार क़तार में तालीबान से पूर्व से ही चर्चा कर रही थी। मोदी भक्तों कुछ कहोगे कौन तालीबान समर्थक है?”

इससे पहले 29 अगस्त को उन्होंने लिखा था, “अब भारत की अध्यक्षता में तालिबान को आतंकवाद की सूची से बाहर कर देने के समाचार हैं। क्या यह सही है? केंद्र सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। पूर्व से समाचार तो आ रहे थे कि अमेरिका के दबाव में भारत सरकार तालीबान से क़तार में चर्चा कर रहा है लेकिन हमारी सरकार मौन रही।”

वहीं एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा, “जैसी जानकारी मिल रही है, पाकिस्तान ने जेहादी आतंकवादियों को अफ़ग़ानिस्तान तालीबान की सुरक्षा में भेज दिया है। यदि यह सही है तो क्या मोदीशाहभाजपा सरकार तालीबान से चर्चा करते समय तालीबान के समक्ष यह शर्त रखेंगे कि वे भारत पर आतंकी हमला करने वालों को संरक्षण नहीं देंगे?”

बता दें पहले औपचारिक और सार्वजनिक रूप से स्वीकृत संपर्क में कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की। उन्होंने भारत की उन चिंताओं को उठाया कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह से भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि चर्चा अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और जल्द वापसी तथा अफगान नागरिकों, विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों की भारत यात्रा पर केंद्रित रही।भारतीय राजदूत और तालिबान नेता के बीच बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में तालिबान के अनुरोध पर हुई। मंत्रालय ने कहा कि तालिबान के प्रतिनिधि ने राजदूत को आश्वासन दिया कि ‘‘इन मुद्दों’’ पर सकारात्मक रूप से गौर किया जायेगा।

The post तालिबान से बातचीत पर दिग्विजय का तंज, अमेरिका के दबाव में पहले से चर्चा कर रहे थे मोदी-शाह appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2V6ro68

Bigg Boss 14 winner Rubina Dilaik starts shooting for Bollywood debut

Popular TV actor Rubina Dilaik on Tuesday said she has commenced shooting for her debut film Ardh.

Directed by singer and music composer Palash Muchhal, the film is a story of a struggling actor in Mumbai.

The 34-year-old Dilaik is known for shows such as Choti Bahu and Shakti - Astitva Ke Ehsaas Ki. The Bigg Boss 14 winner shared the news in an Instagram post.

Check out her Instagram post

The film also stars Rajpal Yadav, Hiten Tejwani, and Kulbhushan Kharbanda.

"Ardh is about the struggle of an actor in a city like Mumbai. The film will showcase the experiences of my 15-year journey," director Muchhal said in a statement.

Veteran actor and Mirzapur star Kharbanda revealed he is playing a small yet powerful role in Ardh.

Tejwani, best known for soap operas Kutumb and Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi, said he is thrilled to be teaming up with Muchhal. "Palash is a young filmmaker, and his energy is amazing. We as actors always want to play different characters and to work with young filmmakers like him is fun," he said.

Yadav described Ardh as a concept-driven film. "I am very happy to be a part of this film, and I am really proud of Palash. During the photoshoot, I was amazed to see his skills as a young filmmaker," the Hungama 2 actor added.

With inputs from Press Trust of India.



from Firstpost Bollywood Latest News https://ift.tt/3mNjgmj

नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के घर भी गए

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। हालांकि आरएसएस के अधिकारियों ने इस तरह की बैठक की किसी भी जानकारी होने से इनकार किया है। 

सूत्रों के मुताबिक, “बैठक शाम 4 से 5 बजे के बीच महल इलाके में स्थित आरएसएस मुख्यालय में हुई।” यह पहली बार है जब जस्टिस बोबडे ने संघ मुख्यालय में औपचारिक रूप से आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने आरएसएस के संस्थापक के बी हेडगेवार के पैतृक घर का भी दौरा किया। संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि जस्टिस बोबडे ने उस घर का दौरा किया जिसमें हेडगेवार  का जन्म हुआ था। पदाधिकारी के अनुसार बोबडे ने यह दौरा यह देखने के लिए किया कि उस मकान को कैसे संजोया गया है?

जस्टिस बोबडे नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक शहर में वकालत की थी। इस साल की शुरुआत में सीजेआई के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद, वह अपना समय नागपुर और दिल्ली में बिता रहे हैं।

उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को पिछले साल उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद राज्यसभा के लिए नामित किया गया था, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हुआ था। बता दें पूर्व न्यायाधीश बोबडे पिछले साल तब विवादों में आ गए थे जब उनकी मोटरसाइकिल पर बैठे हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी।  

तस्वीर में वे अमरीकी कंपनी हार्ले डेविडसन की लिमिटेड एडिशन बाइक पर बैठे थे। द फ्री प्रेस जर्नल की खबर के मुताबिक यह बाइक स्थानीय बीजेपी नेता सोनबा मुसाले के बेटे रोहित सोनबा मुसाले की थी। जिसके बाद कई लोगों ने इसपर सवाल खड़े किए थे।

The post नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के घर भी गए appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3t30WGY

Gautam Adani Net Worth में जबरदस्‍त इजाफा, जल्‍द इस देश के अरबपति को छोड़ सकते हैं पीछे

गौतम अडानी एक बार फ‍िर से दुनिया के अरबपतियों के बीच अपनी ताकत दिखा रहे हैं। 31 अगस्‍त 2021 को उनकी संपत्‍त‍ि में 2.81 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। अब वो स्‍पेन के अमानशियो ऑर्टेगा से पीछे हैं और उन्‍हें पार करने के बाद मुकेश अंबानी के बाद 13 वें नंबर आ आ जाएंगे। फि‍र भारतीय अरबपति सिर्फ फ्रांस और अमरीका के अरबपतियों से ही पिछड़े होंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर गौतम अडानी की कितनी संपत्‍त‍ि हो गई है।

गौतम अडानी की संपत्‍त‍ि में इजाफा
मंगलवार को गौतम अडानी की संपत्‍त‍ि में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला। ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स के अनुसार 24 घंटे में 2.81 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली। जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 69.9 बिलियन डॉलर हो गई। अभी वो दुनिया के 14वें और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स हैं। जल्‍द ही वो स्‍पेन के अरबपति को पछाड़कर 13वें सबसे अमीर शख्‍स बन सकते हैं।

स्‍पेन के अरबपति को पछाड़ सकते हैं अडानी
अडानी की नजरें अब स्‍पेन के अरबपति अमानशियो ऑर्टेगा की पोजिशन पर हैं। ऑर्टेगा के पास 74 बिलियन डॉलर की संपत्‍त‍ि है। मंगलवार को उनकी संपत्‍त‍ि में 65.8 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। अब गौतम अडानी को 4.1 बिलियन डॉलर की जरुरत है। उसके बाद वो स्‍पेन के अरबपति‍ को पीछे छोड़ देंगे। जिसके बाद वो मुकेश अंबानी से पीछे रह जाएंगे। साथ ही एशिया के दोनों दिग्‍गज सिर्फ फ्रांस और अमरीका के अरबपतियों से पिछड़े हुए दिखाई देंगे।

हर सेकंड हुई करीब 24 लाख की कमाई
अगर बात गौतम अडानी की संपत्‍त‍ि की बात करें तो मंगलवार को 2,05,18,05,80,000 रुपए की कमाई हुई है। अगर उनकी कमाई का प्रत्‍येक घंटे का औसत निकालें तो 8,549,190,833.33 रुपए होगा। जबकि प्रत्‍येक मिनट कमाई का औसत 142,486,513.88 बन रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में उन्‍होंने हर सेकंड में 2,374,775.23 रुपए कमाए हैं।

क्‍यों बढ़ी उनकी संपत्‍त‍ि
गौतम अडानी की संपत्‍त‍ि में इजाफा उनकी कंपन‍ियों के शेयरों में इजाफा होने से हुआ है। बीते एक महीने में उनकी कंपन‍ियों के शेयरों में अच्‍छी खासी तेजी देखने को मिली है। वास्‍तव में अप्रैल के महीने में उनकी सभी कंपन‍ियों के शेयर 52 हफ्तों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। फ‍िर एक रिपोर्ट आने के बाद शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई। जिसकी वजह से उनकी संपत्‍ति‍ में गिरावट देखने को मिली थी।

The post Gautam Adani Net Worth में जबरदस्‍त इजाफा, जल्‍द इस देश के अरबपति को छोड़ सकते हैं पीछे appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3gLVYcM

महीने के पहले दिन ही ‘महंगाई’ का झटका, 15 दिन में दूसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलिंडर के दाम

महीने के पहले ही दिन महंगाई ने एक और झटका दिया है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हो गया है। पिछले 15 दिन में दूसरी बार एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 18 अगस्त को भी गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ था। अब राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 884.50 रुपये में मिलेगा।

न केवल घरेलू गैस सिलिंडर बल्कि 19 किलोग्राम के कमर्शल सिलिंडर के दाम में भी 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 15 दिन में ही राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 884.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में रसोई गैस सिलिंडर की नई कीमत 911 रुपये हो गया है।

जानें, क्यों आया देश की जीडीपी में उछाल

क्या है कमर्शल गैस सिलिंडर की कीमत
राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शल गैस सिलिंडर की कीमत 1693 रुपये है। मुंबई में इसकी कीमत 1649 रुपये और कोलकाता में 1772 रुपये है।

एक साल में इतनी बढ़ी कीमत
राजधानी दिल्ली में इसी साल जनवरी में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 694 रुपये थी, यब यह बढ़कर 884.50 रुपये हो गई है। इसी साल सिलिंडर की कीमत में 190.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। फरवरी में गैस सिलिंडर की कीमतों मे तीन बार वृद्धि की गई थी। मई और जून में कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया लेकिन पिछले 15 दिनों में एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

सीएनजी-पीएनजी भी महंगी
IGL ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी की थी। 29 अगस्त से ही दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ गई। अब दिल्ली एनसीआर में सीएनजी 50.90 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 30.86 रुपये प्रति एससीएम के दर से मिल रही है।

The post महीने के पहले दिन ही ‘महंगाई’ का झटका, 15 दिन में दूसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलिंडर के दाम appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3zycAfq

”ईश्वर ने मोदी और योगी की बनाई अद्भुत जोड़ी”, राजनाथ सिंह ने जमकर की तारीफ़, बोले – नाम सुनते ही रुक जाती हैं अपराधियों की धड़कनें

मोदी सरकार में रक्षा मंत्री और लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। रक्षा मंत्री ने कहा कि योगी अपराधियों के खिलाफ “कड़ी कार्रवाई” करते हैं और उनका नाम सुनते ही अपराधियों की धड़कन रुक जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “भगवान द्वारा बनाई गई अद्भुत जोड़ी” कहते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर आदित्यनाथ मुख्यमंत्री नहीं होते तो वे अपने निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ में “इतना विकास” कभी नहीं कर पाते।  राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 1710 करोड़ रुपये की लोक निर्माण, चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य, स्मार्ट सिटी मिशन, सेतु निगम और सिंचाई समेत नौ विभागों की 180 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस दौरान  राजनाथ सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में जो प्रदेश में विकास हुआ है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी में सीएम योगी की जोड़ी भगवान ने बनाई है। केंद्र में पीएम और यूपी में सीएम योगी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं कोई छोटी उपलब्धि नहीं हैं।”

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और रक्षा मंत्री तथा सांसद राजनाथ सिंह ने 90 परियोजनाओं का शिलान्यास और 90 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। रक्षा मंत्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि रक्षा मंत्रालय के तहत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) लखनऊ के पास ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण करेगा और इस संबंध में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ढाई सौ एकड़ जमीन एक महीने में उपलब्ध कराने को कहा है।

सिंह के संसदीय क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण पर उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में सरकार पूरे प्रदेश में विकास करेगी और किसी मोर्चे पर पीछे नहीं रहेगी।

उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा एवं नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि 180 परियोजनाएं लखनऊ के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद व मोहसिन रजा तथा लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

The post ”ईश्वर ने मोदी और योगी की बनाई अद्भुत जोड़ी”, राजनाथ सिंह ने जमकर की तारीफ़, बोले – नाम सुनते ही रुक जाती हैं अपराधियों की धड़कनें appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3DALy9F

कोरोना संकट के बाद पटरी पर आ रही भारत की अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 फीसदी का उछाल

कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था ठप्प हो गई है। लॉकडाउन के चलते लगभग सभी आर्थिक गतिविधियों को रोक दिया गया था। जिससे सबसे बड़ा झटका देश की जीडीपी को लगा था। लेकिन वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी ने अच्छे संकेत दिये हैं और 20.1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

पिछले साल की तुलना में इस साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2021) में अर्थव्यवस्था 20.1 प्रतिशत की रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ी है। पिछले साल पहले लॉकडाउन के समय जीडीपी 24.4 फीसदी सिकुड़ गई थी। इस साल भी दूसरी लहर के चलते लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन इसके बावजूद जीडीपी में उछाल देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार 2021-22 के पहली तिमाही में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये रही है, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये थी।

देश की जीडीपी

साल जीडीपी
2015- 16 8.0%
2016- 17 8.2%
2017- 18 7.2%
2018- 19 6.1%
2019- 20 4.2%

इंडिया रेटिंग्स के प्रधान अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि बिजली उत्पादन, ईंधन की खपत और रेलवे माल ढुलाई जैसे कुछ उच्च आवृत्ति संकेतकों से संबंधित डेटा ने संकेत दिया कि कोविड 1.0 की तुलना में कोविड 2.0 के बाद रिबाउंड तेज रहा है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। हालांकि कोविड से पहले वर्ष 2019-20 के दौरान इसी अवधि में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 9.2% ज्यादा थी।

क्या है जीडीपी –
ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की कुल वैल्यू को कहते हैं। जीडीपी किसी देश के आर्थिक विकास का सबसे बड़ा पैमाना है। अधिक जीडीपी का मतलब है कि देश की आर्थिक बढ़ोतरी हो रही है। अगर जीडीपी बढ़ती है तो इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था ज्यादा रोजगार पैदा कर रही है। इसका यह भी मतलब है कि लोगों का जीवन स्तर भी आर्थिक तौर पर समृद्ध हो रहा है। इससे यह भी पता चलता है कि कौन से क्षेत्र में विकास हो रहा है और कौन सा क्षेत्र आर्थिक तौर पर पिछड़ रहा है।

The post कोरोना संकट के बाद पटरी पर आ रही भारत की अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 फीसदी का उछाल appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3kG7kQI

What's streaming in September: Money Heist, Bhoot Police, Mumbai Diaries 26/11

Netflix

3 September

La Casa De Papel (Money Heist) Part 5: Volume 1

The official synopsis of Money Heist Season 5 Part 1 reads: “The gang has been shut in the Bank of Spain for over 100 hours. They have managed to rescue Lisbon, but their darkest moment is upon them after losing one of their own. The Professor has been captured by Sierra and, for the first time, doesn’t have an escape plan. Just when it seems like nothing else could go wrong, an enemy comes on the scene that is much more powerful than any they’ve faced: the army. The end of the greatest heist in history is approaching, and what began as a robbery will turn into a war."

The final season will be released in two volumes, with the first part launching on 3 September and the second on 3 December.

(Also read on Firstpost - The Money Heist phenomenon: Decoding how Netflix’s Spanish drama became a global favourite)

7 September

On the Verge

Oscar-nominated Julie Delpy is writing, executive producing, and starring in the Los Angeles-set ensemble half-hour series, a co-production between Netflix and Canal Plus. "Four women — a chef, a single mom, an heiress, and a job seeker — dig into love and work, with a generous side of midlife crises," reads the official description.

8 September

Into the Night: Season 2

Into the Night series revolves around a group of people whose plane is hijacked by a former NATO soldier who demands an early take-off. The handful of people in the aircraft became some of the survivors of a deadly global event that results from exposure to sunlight. The global catastrophe kills all the living organisms during the day, and now, the survivors must do anything to keep the sun behind them.

9 September

Blood Brothers: Malcolm X & Muhammad Ali

Produced by Kenya Barris and Jason Perez of Black-ish fame, the docu will detail the “extraordinary story behind the friendship — and the ultimate falling out — of two of the most iconic figures of the 20th century” with interviews from their family members and never-before-seen footage.

10 September

Lucifer: The Final Season

The final season of Lucifer sees Tom Ellis’ Lucifer Morningstar preparing to assume his place as God. But even when the promises of heaven await him, Lucifer has some unfinished business to tend to, including a new foe looking to destroy the titular character and take his place in power.

11 September

Tughlaq Durbar

Netflix has released the trailer of Vijay Sethupathi’s political drama Tughlaq Durbar. The film also marks Sethupathi’s second collaboration with Parthiban. The duo previously shared screen space in Vignesh Shivan’s hit comedy-drama Naanum Rowdy Dhaan. The film also stars Manjima Mohan and Raashi Khanna in pivotal roles.

Delhiprasad Deenadayalan is making his directorial debut with the film.

14 September

You vs. Wild: Out Cold

Netflix is set to release its third entry in the survival series from Bear Grylls, You Vs. Wild. Titled You vs. Wild: Out Cold, it will have you guiding Grylls through treacherous environments using Netflix’s interactive technology which is available on most devices. "After a plane crash leaves Bear with amnesia, he must make choices to save the missing pilot and survive in this high-stakes interactive adventure," states a press release.

15 September

Crime Stories: India Detectives

Crime Stories: India Detectives follows police in the city of Bangalore as they set about trying to solve four major crimes. These crimes include someone alerting the police to a murder in their neighbour’s house, and the case of a one-and-a-half-year-old girl called Ramya who has gone missing.

17 September

Ankahi Kahaniyan

Ankahi Kahaniyan is an anthology chronicling “three unheard and untold tales of love," directed by filmmakers Ashwiny Iyer Tiwari, Abhishek Chaubey, and Saket Chaudhary respectively. It stars an ensemble of Abhishek Banerjee, Zoya Hussain, Kunal Kapoor, Nikhil Dwivedi, Palomi, Rinku Rajguru, and Delzad Hiwale. It is produced by Ronnie Screwvala's RSVP Films and Ashi Dua Sara's Flying Unicon Entertainment, which also co-produced Netflix India's Ghost Stories and Lust Stories, and Bombay Talkies.

23 September

Kota Factory Season 2

The second season of The Viral Fever's (TVF) show on the coaching industry will see Jeetendra Kumar reprise his popular role of Jeetu Bhaiya.

24 September

Midnight Mass

Midnight Mass is set in the small community of Crocket Island, where a disgraced former resident (played by Zack Gilford), returns to find a charismatic new priest (Hamish Linklater), who has brought with him strange and unexplainable miracles.

Amazon Prime Video

3 September

Cinderella 

Based as a modern take on the fairytale, Cinderella marks the acting debut of singer Camila Cabello. Written and directed by Kay Cannon, the film also stars Nicholas Galitzine, Minnie Driver, Pierce Brosnan, John Mulaney, Maddie Baillio, Idina Menzel, Billy Porter, James Corden, Charlotte Spencer, and Romesh Ranganathan in important roles.

Mumbai Diaries 26/11

Mumbai Diaries 26/11 is a fictional retelling of the horrors of the 26/11 Mumbai terror attacks from the perspective of the medical fraternity. Created by Nikkhil Advani, the Amazon Prime Video India series aims to pay tribute to the frontline heroes who saved many lives during the terror attacks. The series has an ensemble cast of Konkona Sensharma, Mohit Raina, Tina Desai, Shreya Dhanwanthary, Satyajeet Dubey, Natasha Bharadwaj, Mrunmayee Deshpande, and Prakash Belawadi.

10 September

Tuck Jagdish

Nani’s film Tuck Jagadish will premiere on Amazon Prime Video India on 10 September, coinciding with the celebration of Ganesh Chaturthi. The Telugu-language family drama is directed by Shiva Nirvana, and is produced by Sahu Garapati and Harish Peddi under the banner Shine Screens. The movie was initially slated to release in April but was postponed due to the second wave of COVID-19. Tuck Jagadish also features Ritu Varma, Aishwarya Rajesh, and Jagapathi Babu in prominent roles.

Disney+ Hotstar Multiplex

17 September

Bhoot Police

Directed by Pavan Kirpalani, Bhoot Police stars Saif Ali Khan and Arjun Kapoor as ghostbusters, who did not really believe in ghosts until one day, they actually encounter a spooky spirit. Their lives turn upside down when Yami Gautam's character tells them about an evil spirit living in a small town in the mountains. Later, the trio is joined by Jacqueline Fernandez's character, and they embark on a spooky yet hilarious journey to ward off the ghost.

Maestro

The official Telugu remake of the Bollywood film Andhadhun, it is directed by Melapaka Gandhi, and produced by Sudhakar Reddy and Nikitha Reddy under the banner Sreshth Movies. The original Hindi film, helmed by Sriram Raghavan, saw Ayushmann Khurrana as a piano player, pretending to be visually impaired, caught up in a chase after he witnesses the murder of a former film actor. The film also starred Tabu and Radhika Apte. In the Telugu remake, Nithiin takes over from Khurrana, and Tamannaah will be stepping into the shoes of Tabu. Nabha Natesh has been roped in to play Radhika Apte’s role from the original.

Annabelle Sethupathi

Starring Taapsee Pannu and Vijay Sethupathi, the multilingual horror comedy will release in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, and Malayalam. Primarily shot in Jaipur, Annabelle Sethupathi will see Pannu return to Tamil cinema two years after Game Over.

Disney+ Hotstar Premium

1 September

Dug Days

Dug Days is a new spin-off series to the Pixar film, Up. The original 2009 Oscar-winning film featured the lovable dog, Dug, whose high-tech collar was able to translate his thoughts into verbal speech. The series will also feature his human counterparts, Carl and Russell. Voiced by Up co-writer/co-director Bob Peterson, Dug Days will feature the popular talking dog obtaining new experiences for the first time since leaving Paradise Falls.

3 September

Black Widow

Marvel film starring Scarlett Johansson in the titular role, and Florence Pugh in a supporting role, Black Widow was initially scheduled to release globally only in theatres. However, the coronavirus pandemic shutdown resulted in it releasing simultaneously in US theatres and the parent production house's streaming platform Disney+. While that resulted in Johanssson suing Disney for breach of contract, the film is finally releasing in India, only digitally on Disney+ Hotstar Premium.

8 September

Doogie Kamealoha, M.D.

Doogie Kamealoha, M.D., a coming-of-age dramedy inspired by the medical series Doogie Howser, M.D., follows Lahela “Doogie” Kamealoha, a 16-year-old prodigy juggling a budding medical career and life as a teenager. With the support of her caring and family and friends, Lahela is determined to make the most of her teenage years and forge her own path.

Zee5

3 September

Helmet 

Helmet, featuring Aparshakti Khurana, Pranutan Bahl, Abhishek Banerjee, and Ashish Verma, is backed by Sony Pictures Networks Productions and actor Dino Morea's DM Movies. According to a statement from the streamer, Helmet is an exploration of small-town naivety, and offers "insight into a milieu where even accessing a birth-control device is wrought with multiple social challenges and psychological hang-ups."

10 September

Dikkiloona

Billed as a science-fiction comedy, the Tamil film is directed by Karthik Yogi, and stars Santhanam, Anagha, and Shirin Kanchwala, with Yogi Babu, Harbhajan Singh, Rajendran, and Anandaraj in supporting roles.

Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai? 

"Directed by Ssaurabh Tyagi, Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai is set in a small town in Uttar Pradesh, and is about a young man, Sintoo (Jassie Gill), who falls in love with Sonam Gupta (Jyoti), and the story unfolds when Sonam reciprocates his feelings, leaving Sintoo all the more confused. What happens after is a series of comedy of errors where a line written on a note goes viral and starts a chain of events," the official summary of the film read.

Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai marks the Bollywood debut of TV actor Surbhi Jyoti, who is paired opposite Punjabi actor Jassie Gill. Surekha Sikri, who died in July at the age of 75 following a cardiac arrest, will be seen in a pivotal role in the movie. The film also stars Vijay Raaz, Bijendra Kala, and Atul Shrivastava.

15 September

Pavitra Rishta..It’s never too late 

The promo of the new season of popular TV show Pavitra Rishta, featuring Shaheer Sheikh and Ankita Lokhande in the lead roles, sees Sheikh as Manav, previously played by late Sushant Singh Rajput, and Ankita Lokhande reprise her role as Archana.

Pavitra Rishta 2 will be produced by actor-producer Bhairavi Raichura. The series will be exclusively available on ZEE5 for 55 days, following which it will also be available on ALTBalaji, reports The Indian Express.

Break Point

Early last week, ZEE5 unveiled the first look of non-fiction series Break Point, based on the lives of tennis champions Leander Paes and Mahesh Bhupathi. Helmed by filmmakers Nitesh Tiwari and Ashwiny Iyer Tiwari, the seven-part series traces the on and off-court partnership between the two Indian tennis legends. Nicknamed the "Indian Express," Paes and Bhupathi played together from 1994 to 2006, and reunited for their second stint from 2008 to 2011. The two also had a public fallout but they have put that behind them.

Apple TV+

17 September

The Morning Show Season 2

Season 2 finds the Morning Show team emerging from the wreckage of Alex (Jennifer Aniston) and Bradley’s (Resse Witherspoon) actions to a new UBA and a world in flux, where identity is everything, and the chasm between who we present as and who we really are comes into play. Along with Aniston and Witherspoon, the star-studded returning cast includes Steve Carell, Billy Crudup, Mark Duplass, Nestor Carbonell, Karen Pittman, Bel Powley, Desean Terry, Janina Gavankar, Tom Irwin, and Marcia Gay Harden, with Hassan Minhaj as a new entrant.

Foundation - 24 September

Based on Isaac Asimov's book series of the same name, Foundation revolves around the epic saga of The Foundation, a band of exiles who discover that the only way to save the Galactic Empire from destruction is to defy it.

Jared Harris will be seen as Hari Seldon, a math genius who predicts the demise of the empire, while Lee Pace will portray the role of Brother Day, the current Emperor of the Galaxy. Indian actor Kubbra Sait plays the role of Phara, a Seldon supporter, in the series.

Voot Select

8 September

Candy

Voot released the trailer of Richa Chadha and Ronit Bose Roy series Candy. Directed by Ashish R Shukla, Candy features the Udaan actor as a teacher while Chadha plays the role of a police officer. The drama series is being touted as an "amalgamation of suspense, fear, hope, politics, ambition, murder mystery and a lot more", according to a press release from Voot.

Candy is produced by Optimystix Entertainment.



from Firstpost Bollywood Latest News https://ift.tt/3BwO0fM

UNSC में भारत की अध्यक्षता में फैसला, तालिबान को दी मान्यता, रूस और चीन ने बनाई दूरी

अफगानिस्तान से अमेरिका के आखिरी सैनिक के जाने के बाद भारत की अध्यक्षता में यूनाइटेड नेशन्स सिक्यॉरिटी काउंसिल ने एक प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है जिसके तहत तालिबान को अफगानिस्तान में मान्यता दे दी गई है। इसके अलावा तालिबान पर से आतंकी का टैग भी हटा लिया गया है। भारत समेत 13 देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि वीटो पावर वाले चीन और रूस ने इस मामले से दूरी बना ली।

फ्रांस की तरफ से स्पॉन्सर्ड इस प्रस्ताव पर यूके, यूएस और भारत समेत 13 देशों ने सहमति जताई। वहीं वीटो पावर वाले रूस और चीन ने दूरी बना ली। इन दोनों देशों ने न तो पक्ष में वोट किया और न ही विपक्ष में। 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद यह प्रस्ताव लाया गया है जिसमें कहा गया है कि अफगानी जमीन को आतंकवादियों को शरण देने के लिए न इस्तेमाल किया जाए और जो लोग देश छोड़ना चाहते हैं उन्हें सुरक्षित निकलने में मदद की जाए।

पहली बार भारत ने तालिबान से की सीधी बातचीत

जिस सत्र में इस प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, उसकी अध्यक्षता भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में जो बातें रखी गई हैं, उनमें अहम है कि अफगानिस्तान की धरती का प्रयोग किसी देश को धमकाने, बदला लेने या फिर आतंकवाद के लिए न किया जाए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसके माध्यम से काबुल को एक कड़ा संदेश देना चाहता है।

The post UNSC में भारत की अध्यक्षता में फैसला, तालिबान को दी मान्यता, रूस और चीन ने बनाई दूरी appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2WF6gVa

वैज्ञानिकों को मिले निकटवर्ती आकाशगंगा में विलीन होते विशालकाय ब्लैक-होल

ब्लैक-होल, सामान्य सापेक्षता का एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ गुरुत्वाकर्षण इतना शक्तिशाली होता है कि कोई भी कण या यहाँ तक कि विद्युत चुम्बकीय विकिरण जैसा प्रकाश भी इससे बच नहीं सकता है। ब्लैक-होल में वस्तुएँ गिर तो सकती हैं, परन्तु बाहर नहीं आ सकती। भारतीय वैज्ञानिकों ने अपने एक ताजा अध्ययन में निकटवर्ती आकाशगंगा में विलीन होते विशालकाय ब्लैक-होल्स का पता लगाया है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, विशालकाय ब्लैक-होल (Supermassive black hole), ब्लैक-होल का सबसे बड़ा प्रकार है। ऐसा अनुमान है कि अधिकांश – या संभवतः सभी – आकाशगंगाएँ अपने केंद्रों पर एक विशालकाय ब्लैक-होल रखती हैं। इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने हमारी निकटवर्ती आकाशगंगा में आपस में विलीन हो रहे तीन विशालकाय ब्लैक-होल्स का पता लगाया है, जो एक साथ मिलकर एक ट्रिपल सक्रिय गैलेक्टिक न्यूक्लियस बनाते हैं।

इस नयी खोज के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि यह हमारी निकटवर्ती आकाशगंगा के केंद्र में एक ऐसा ठोस क्षेत्र है, जिसमें सामान्य से बहुत अधिक चमक है। हमारी निकटवर्ती आकाशगंगाओं में घटित यह दुर्लभ घटना बताती है कि विलय होने वाले छोटे समूह बहुसंख्यक विशालकाय ब्लैक होल का पता लगाने के लिए आदर्श प्रयोगशालाएं हैं और ये ऐसी दुर्लभ घटनाओं का पता लगाने की संभावना को बढ़ाते हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है।

किसी प्रकार का प्रकाश उत्सर्जित नहीं करने के कारण विशालकाय ब्लैक-होल्स का पता लगाना कठिन होता है। लेकिन, वे अपने परिवेश के साथ समाहित होकर अपनी उपस्थिति प्रकट कर सकते हैं। जब आसपास से धूल और गैस ऐसे किसी विशालकाय ब्लैक-होल पर गिरती है तो उसका कुछ द्रव्यमान ब्लैक-होल द्वारा निगल लिया जाता है। लेकिन, इसमें से कुछ द्रव्यमान ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है और विद्युत चुम्बकीय विकिरण के रूप में उत्सर्जित होता है, जिससे वह ब्लैक-होल बहुत चमकदार दिखाई देता है। इन्हें एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियस-एजीएन कहा जाता है। ऐसे नाभिक आकाशगंगा और उसके वातावरण में भारी मात्रा में आयनित कण और ऊर्जा छोड़ते हैं। इसके बाद ये दोनों आकाशगंगा के चारों ओर का माध्यम विकसित करने और अंततः आकाशगंगा के विकास और उसकी आकार वृद्धि में योगदान देते हैं।

भारतीय ताराभौतिकी संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स) और फ्रांस के शोधकर्ताओं ने मिलकर एनजीसी-7733 और एनजीसी-7734 नामक आकाशगंगा का संयुक्त रूप से अध्ययन किया है। शोधकर्ताओं ने एक ज्ञात इंटर-एक्टिव आकाशगंगा एनजीसी-7734 के केंद्र से असामान्य उत्सर्जन और एनजीसी-7733 की उत्तरी भुजा के साथ एक बड़े चमकीले झुरमुटनुमा (क्लम्प) पुंज का पता लगाया है। उनकी पड़ताल से पता चला है कि यह आकाशगंगा एनजीसी-7733 की तुलना में एक अलग ही गति से आगे बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों का यहाँ आशय यह भी था कि यह झुरमुटनुमा पुंज एनजीसी-7733 का हिस्सा न होकर उत्तरी भुजा के पीछे की एक छोटी, मगर अलग आकाशगंगा थी। उन्होंने इस आकाशगंगा का नाम एनजीसी-7733एन रखा है।

भारतीय ताराभौतिकी संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर दो आकाशगंगाएं आपस में टकराती हैं तो उनके ब्लैक-होल भी अपनी गतिज ऊर्जा को आसपास की गैस में स्थानांतरित करके पास आ जाएंगे। ब्लैक-होल्स के बीच की दूरी समय के साथ तब तक घटती जाती है, जब तक कि उनके बीच का अंतर एक पारसेक (3.26 प्रकाश-वर्ष) के आसपास न हो जाए। इसके बाद दोनों ब्लैक- होल तब अपनी और अधिक गतिज ऊर्जा का व्यय नहीं कर पाते हैं ताकि वे और करीब आकर एक-दूसरे में विलीन हो सकें। इसे अंतिम पारसेक समस्या के रूप में जाना जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि तीसरे ब्लैक-होल की उपस्थिति इस समस्या को हल कर सकती है। आपस में विलीन हो रहे दोनों ब्लैक-होल ऐसे में अपनी ऊर्जा को तीसरे ब्लैक-होल में स्थानांतरित कर सकते हैं और तब एक दूसरे के साथ विलय कर सकते हैं।

इस अध्ययन में पहली भारतीय अंतरिक्ष वेधशाला पर लगे एस्ट्रोसैट अल्ट्रा-वायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (यूवीआईटी), यूरोपियन इंटीग्रल फील्ड ऑप्टिकल टेलीस्कोप, जिसे एमयूएसई भी कहा जाता है, और चिली में स्थापित बहुत बड़े आकार के दूरदर्शी (वेरी लार्ज टेलीस्कोप – वीएलटी) से मिले आंकड़ों के साथ दक्षिण अफ्रीका में ऑप्टिकल टेलीस्कोप से प्राप्त (आईआरएसएफ) से प्राप्त इन्फ्रारेड चित्रों का उपयोग किया गया है।

अल्ट्रा-वायलेट-यूवी और एच-अल्फा छवियों ने निकल रही तरंगों के अतिम सिरे (टाइडल टेल्स) के साथ एक नये तारे के निर्माण का प्रकटीकरण करके वहाँ तीसरी आकाशगंगा की उपस्थिति का भी समर्थन किया, जो एक बड़ी आकाशगंगा के साथ एनजीसी-7733 एन के विलय से बन सकती थी। इन दोनों आकाशगंगाओं के केंद्र (नाभिक) में एक सक्रिय विशालकाय ब्लैक-होल बना हुआ है। इसलिए, इनसे एक बहुत ही दुर्लभ एजीएन सिस्टम बन जाता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, आकाशगंगा के विकास को प्रभावित करने वाला एक प्रमुख कारक आकाशगंगाओं की परस्पर क्रिया है। विभिन्न आकाशगंगाएं एक-दूसरे के निकट आती हैं और एक-दूसरे पर अपना जबरदस्त गुरुत्वाकर्षण बल लगाती हैं। इस तरह आकाशगंगाओं के आपस में मिलते समय उनमे मौजूद विशालकाय ब्लैक-होल्स के भी एक-दूसरे के एक दूसरे के पास आने की संभावना बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में, द्विगुणित हो चुके ब्लैक-होल्स अपने परिवेश से गैस का उपभोग करना शुरू कर देते हैं और दोहरी सक्रिय मंदाकिनीय नाभिक प्रणाली (एजीएन) में परिवर्तित हो जाते हैं।

यह अध्ययन शोध-पत्रिका एस्ट्रोनॉमी ऐंड एस्ट्रोफिजिक्स में प्रकाशित किया गया है। इस अध्ययन में, भारतीय ताराभौतिकी संस्थान के शोधकर्ता ज्योति यादव, मौसमी दास एवं सुधांशु बर्वे के अलावा फ्रांस स्थित पेरिस ऑब्जर्वेटरी के शोधकर्ता फ्रेंकोइस कॉम्बेस शामिल हैं। -(इंडिया साइंस वायर)

The post वैज्ञानिकों को मिले निकटवर्ती आकाशगंगा में विलीन होते विशालकाय ब्लैक-होल appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3DJQXeO

हुए तुम दोस्त जिस के…

मुकेश भारद्वाज

‘ये फित्ना आदमी की खाना-वीरानी को क्या कम है हुए तुम दोस्त जिस के दुश्मन उस का आसमां क्यूं हो’

मिर्जा गालिब का यह शेर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर सही बैठता है जो अपने आस-पास के कण-कण को दुश्मन बनाने में यकीन रखते हैं। कभी हरियाणा की बड़ी कौम जाट तो अब किसान। खट्टर प्रशासन का इतिहास अपने खिलाफ उठने वाले हर आंदोलन को बेरहमी से कुचलने के लिए भी कुख्यात हो चुका है। खट्टर साहब के दुश्मन बनाने की फितरत से अब भाजपा और सहयोगी दल भी परेशान हो चुके हैं।

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक साफ-साफ कहते हैं, ‘मुझे राज्यपाल के पद से मोहब्बत नहीं है। मैं जो बोलता हूं दिल से बोलता हूं। मुझे वापस किसानों के बीच जाना है। मैं एक किसान का बेटा हूं उनका मर्म जानता हूं। छह सौ किसानों की मौत हुई। लेकिन सरकार की तरफ से सांत्वना के एक शब्द भी नहीं बोले गए हैं’।

करनाल में किसान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद सत्यपाल मलिक ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से कहा कि वे किसानों से माफी मांगें। मलिक का बयान यह बताने के लिए काफी है कि किसान आंदोलन कितनी मजबूत जमीन पर खड़ा है। किसानों पर जुल्म कर-कर के खट्टर सरकार अपनी साख इतनी खराब कर चुकी है कि अब भाजपा के लोगों और सहयोगी दलों को ही उनके खिलाफ बोलना पड़ रहा है। अभी तो किसानों का सिर फूटा हुआ दिख रहा है, लहू उनके शरीर से निकल रहा है। लेकिन हरियाणा से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहसास होने लगा है कि यह जख्म उनकी साख पर भी बन रहा है जो बहुत दिनों तक रिसता रहेगा।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन शुरू होते ही हरियाणा की केंद्रीय भूमिका साफ-साफ दिखने लगी थी। पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी से सटे इस राज्य के अगुआ अगर शुरू से संवाद की स्थिति बहाल करते तो शायद यह आंदोलन आज इतने उग्र रूप में नहीं होता। आंदोलन शुरू होने के साथ ही खट्टर हरियाणा-पंजाब के किसानों को दुश्मन की तरह देखने लगे और उनकी साख पर हमला शुरू कर दिया। चूंकि यह किसी राजनीतिक दल का खड़ा किया गया कोई आसमानी मुद्दा नहीं था तो जमीन पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान एकजुट होने लगे। इस एकता का बड़ा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिखा।

इससे पहले हरियाणा में जाट आंदोलन को लेकर भी सड़क पर सरकार के खिलाफ संघर्ष की अभूतपूर्व स्थिति पैदा हो गई। मनोहर लाल खट्टर ने सोचा था कि किसान आंदोलन पर भी उसी तरह काबू पा लेंगे। लेकिन यह जाति से वृहत्तर जमीन यानी जीवनयापन का मुद्दा था। आज नौ महीने बाद किसानों के हौसले को तोड़ना आसान नहीं है। अब भाजपा के उन लोगों का हौसला जरूर टूट रहा है जो अपने इलाके की किसी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। खट्टर सरकार के डंडे खाए किसानों के तिरस्कार को झेलना मुश्किल होता जा रहा है।

किसान आंदोलन में भी खट्टर सरकार पुराना नुस्खा अपना रही कि आंदोलन प्रभावित क्षेत्र में प्रवेश कर जाट आंदोलनकारियों की तरह उकसाया जाए। उसके बाद हंगामा होने पर आंदोलकारियों को जातिवादी ठहरा कर आंदोलन को हाशिये पर किया जाए। करनाल की घटना उसी का परिणाम है। एक और चीज बहुत साफ दिख रही है कि बलि का बकरा उन एसडीएम को बनाया जा रहा है जिन पर किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देने का आरोप है। सत्यपाल मलिक ने भी कहा कि एसडीएम जो बोल रहे हैं खुद से नहीं बोल रहे हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी ने भी की है, लाठीचार्ज उस नाके पर नहीं हुआ जहां एसडीएम आयुष सिन्हा ने मातहतों को आदेश दिए थे।

इसका सीधा मतलब यही है कि अधिकारियों को ऊपर से आदेश मिले थे कि किसान आंदोलन खास जगह से आगे नहीं बढ़ना चाहिए और भाजपा कार्यसमिति का कार्यक्रम निर्विरोध पूरा हो सके। खट्टर भी लोकतंत्र की खातिर लाठीतंत्र के समर्थन में बयान दे ही चुके हैं। एक तरफ यह स्थिति है कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हरियाणा से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घुसने की स्थिति में नहीं हैं। पंजाब में तो पहले ही जनाधार साफ हो चुका है। ऐसे में किसानों से संवाद करने के बजाए उन्हें उकसाने की रणनीति को देख कर लगता है, खट्टर सरकार ने अभी तक सबक नहीं सीखा है। उन्हें खुशफहमी है कि जाट आंदोलन की तरह किसानों को भी बेसाख कर देंगे।

लेकिन इस बार उनका पाला संयुक्त किसान मोर्चा से पड़ा है जिसमें घटक तो बहुत हैं, समीकरण भी अलग-अलग हैं। लेकिन खेती और किसानी को लेकर ‘सभी करो या मरो’ वाले भाव से जुड़ गए हैं। यह कोई जाति अस्मिता का मुद्दा नहीं है, इसलिए उकसावे की रणनीति का उलटा परिणाम निकल कर यह किसानों के स्वाभिमान का मुद्दा बन गया है, जैसा राकेश टिकैत वाले मामले में हुआ। टिकैत को हाथ लगाते ही पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उबल पड़ा था।

सत्यपाल मलिक भी उसी किसानी की जमीन से बोल रहे हैं कि मुझे वहां लौटना है। मुश्किल यह है कि मलिक से लेकर दुष्यंत चौटाला आहत तो बहुत हो रहे हैं। लेकिन भाजपा से जो सत्ता का जुड़ाव है, उसे भी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। दुष्यंत चौटाला आज जितने दुखी दिख रहे हैं, वे अपने दुख का हिसाब मांगेंगे तो खट्टर सरकार भरभरा कर गिर जाएगी। ये लोग दोहरे चरित्र के साथ सामने आ रहे हैं जिसे किसान बखूबी समझ रहे हैं।

खट्टर संकेत दे चुके हैं कि मेरी उम्र तो मार्गदर्शक मंडल में जाने की हो गई। वे हरियाणा में पूरी जमीन खराब कर कभी भी चल दे सकते हैं। लेकिन सोचना उन्हें है जिन्हें आगे किसानों की इस पट्टी पर राजनीति करनी है। इस साल छब्बीस जनवरी के बाद किसानों से कोई बातचीत नहीं की गई है। दमन और बदनाम करने की रणनीति नाकाम ही दिख रही है। खट्टर सरकार को अब तक समझ जाना चाहिए कि यह किसान आंदोलन है कोई मजदूर आंदोलन नहीं। इसका एक आधार है जो राजनीतिक संरचना और हस्तक्षेप का निर्माण कर रहा है। बिना आधार के यह आंदोलन इतना लंबा चल ही नहीं सकता था। खट्टर सरकार अब भी संवाद की मेज को दरकिनार करती रहेगी तो शायद वहां का मार्ग ही बदल जाए और भाजपा सिर्फ दर्शक रह जाए।

The post हुए तुम दोस्त जिस के… appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3gRblRd

आप US को पढ़ लो, कानूनों के प्रावधानों पर बात करने आया ही नहीं- बोले टिकैत, ऐंकर ने टोका- जिन कानूनों से ऐतराज, उनका पता तो होना चाहिए

एबीपी न्यूज के ‘शिखर सम्मेलन’ कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एंकर रुबिका लियाकत से कहा कि आप जा कर यूएस का हिस्ट्री पढ़ लो। मैं यहां कानूनों के प्रावधानों पर बात करने आया ही नहीं हूं। पलटवार करते हुए एंकर ने कहा कि जिन कानूनों से ऐतराज है वो पता तो होना ही चाहिए आपको।

एंकर ने कृषि कानून को हाथ में लेकर सवाल किया कि कहा लिखा हुआ है कि जमीन छीन ली जाएगी? जिसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि इसमें संशोधन की बात ही नहीं है उनकी नजर में सब सफेद है मेरे नजर में सब काले हैं फिर हम क्यों उस पर बात करें। लेकिन उनकी बात को एंकर ने नहीं माना उन्होंने कहा कि आप हमें जल्दी बताइए कि कौन से सेक्शन में लिखा है कि जमीन छीन ली जाएगी। जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि आप अमेरिका का पूरा हिस्ट्री पढ़ लो, आप को समझ में आ जाएगा।

बीकेयू नेता ने कहा कि मैं यहां पर कानूनों के प्रावधानों पर बात करने के लिए आया ही नहीं हूं। एंकर ने कहा कि जिस कानूनों पर आपको एतराज है कम से कम उस कानून के बारे में आपको जानकारी तो होनी ही चाहिए। पलटवार करते हुए टिकैत ने कहा कि आपकी सरकार में क्या पोस्ट है?

बताते चलें कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले लगभग 10 महीनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता के बाद भी दोनों पक्ष के बीच कोई फैसला नहीं हो पाया। जिसके बाद से सरकार और किसानों के बीच डेडलॉक जारी है। दोनों ही पक्षों के बीच अंतिम बार वार्ता 22 जनवरी को हुई थी।

इधर हरियाणा के करनाल जिले में आंदोलनकारी किसानों पर शनिवार को हुए पुलिस के लाठीचार्ज के बाद एक किसान की मौत होने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि यह किसान भी प्रदर्शन में शामिल था। पुलिस के गुस्से का शिकार होने के बाद रात को दिल का दौरा पड़ने से इसकी मौत हो गई। हालांकि, इस मामले में मृतक के परिजनों ने कुछ नहीं कहा है।

The post आप US को पढ़ लो, कानूनों के प्रावधानों पर बात करने आया ही नहीं- बोले टिकैत, ऐंकर ने टोका- जिन कानूनों से ऐतराज, उनका पता तो होना चाहिए appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2WEYIlp

लक्ष्य को पाने के लिए चट्टानी दृढ़ता और लगन की होती है जरूरत, IPS आदित्य 30 बार फेल हुए, पर नहीं छोड़ी आस; जानिए सक्सेज स्टोरी

कई बार लोग जिंदगी की दौड़ में असफल होकर निराशा में घिर जाते है और संघर्ष को छोड़कर किस्मत के भरोसे बैठ जाते हैं। ऐसे लोगों को काफी संकट झेलने होते हैं, दूसरी तरफ कई ऐसे लोग भी हैं, जो मुसीबत कितनी भी आए, लेकिन पीछे नहीं हटते हैं और अपने लक्ष्य को पाकर ही रहते हैं। ऐसे संघर्षशील लोगों को कभी भी पराजय से डर नहीं लगता है, क्योंकि वे जानते हैं कि पराजय उन्हें उनके लक्ष्य पाने से नहीं रोक सकता है। परीक्षा चाहे आईएएस-पीसीएस का हो या बैंक, रेलवे या कोई अन्य, सफलता जरूर मिलेगी।

पंजाब के संगरूर जिले में तैनात एएसपी (सहायक पुलिस अधीक्षक) आईपीएस आदित्य अपने लक्ष्य को पाने से पहले 30 बार असफल हुए, लेकिन हर बार उन्होंने दो गुनी उम्मीद से मैदान में फिर कूदे और अंतत: सफलता को प्राप्त कर सके। वे बताते हैं कि उन्होंने कभी भी अपनी पढ़ाई और अपनी तैयारी को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने समय और कोर्स मटेरियल का सही समय प्रबंधन किया। वे प्रतिदिन करीब 20 घंटे पढ़ते थे। उनके मुताबिक सबसे आसान और सबसे सफल तरीका है उत्तर लिखने का अभ्यास करना। यह न केवल लेखन क्षमता बढ़ाता है, बल्कि उत्तर को सही तरीके से लिखने में भी सुधार लाता है।

उन्होंने बताया कि निबंध लिखने की आदत डालने और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने से लिखने का अभ्यास अच्छा हो जाता है। उनके मुताबिक प्रीलिम्स के लिए अच्छी तैयारी करने की जरूरत होती है। पुरुषों के लिए सबसे जरूरी समय प्रबंधन को समझना और इसी के साथ वैकल्पिक विषय पर पूरी कमांड हासिल करना है। कहा कि साक्षात्कार के लिए यह भी याद रखें कि जज आपके ज्ञान से ज्यादा आपके व्यक्तित्व की परीक्षा लेंगे। इसलिए अपनी पृष्ठभूमि की विस्तृत तैयारी करना न भूलें।

आईपीएस आदित्य का कहना है कि परीक्षा कोई भी हो, बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलेगी। सफल होने के लिए मन में लक्ष्य के प्रति चट्टानी दृढ़ता और तैयारी के प्रति लगन बहुत जरूरी है। इन दोनों को समय के साथ प्रबंधन करके आप कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। हां, एक बार असफल होने पर मन विचलित होता है, लेकिन खुद को मजबूत बनाइए और लक्ष्य को पाने तक जुटे रहिए, सफल जरूर होंगे।

The post लक्ष्य को पाने के लिए चट्टानी दृढ़ता और लगन की होती है जरूरत, IPS आदित्य 30 बार फेल हुए, पर नहीं छोड़ी आस; जानिए सक्सेज स्टोरी appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3zrn7cl

गेहूं-बाजरा का रेट क्या है, है जानकारी?- टिकैत ने पूछा, तो बिफरीं रुबिका- आलू की बात करती हूं, उड़द की बात करने लगते हैं

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत और हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज की ऐंकर रुबिका लियाकत के बीच एक इंटरव्यू के दौरान जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। टिकैत ने रुबिका से कहा कि उन्हें गेहूं-बाजरा के रेट तक की जानकारी नहीं है, जिस पर वह भड़क गईं। पलटवार में बोलीं कि वह जब आलू की बात करती हैं, तो किसान नेता उड़द के मुद्दे पर चले जाते हैं।

दरअसल, यह मामला एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन से जुड़ा है। 27 अगस्त को इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से बीकेयू प्रवक्ता जुड़े थे और वह इस दौरान चंडीगढ़ (पंजाब) में थे। हुआ यूं कि बातचीत के दौरान ऐंकर ने पूछा कि आप पहले कहां थे, जहां चार लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली? जहां आप बैठे हैं, वहां भी एक ऐसा ही कानून है…जानते हैं न?

टिकैत ने इस पर जवाब दिया, “चार लाख नहीं। आप पहले अपनी जानकारी दुरुस्त करो। 20 लाख किसानों ने खुदकशी की है।” वह आगे बोले- ये कानून वापस होंगे। जो गोदाम बने हैं, वहां जितना भी माल खरीदकर भर लोगे? आज गेहूं और बाजरा का क्या रेट है, है जानकारी आपको? बाजरा एक हजार रुपए क्विंटल यानी 10 रुपए किलो बिक रहा है। आपको है जानकारी? आपको जानकारी है नहीं। आप तो दिल्ली में बड़े-बड़े पैकेज लेकर बैठे हो।

रुबिका इसी पर बिफर गईं और कहने लगीं, “अरे, मैं आलू की बात करती हूं, तो आप उड़द की बात करने लगते हैं। मैं उड़द की बात करती हूं तो आप गन्ने पर चले जाते हैं। जो सवाल कर रही हूं, उसका जवाब दें न। सिंपल (आसान) सा सवाल पूछ रही हूं कि ह्दय परिवर्तन कैसे हुआ, कहां व्यस्त थे आप?”

किसान नेता इसके बाद कुछ क्षणों के लिए चुप हो गए और एकदम से दावा करने लगे कि ये आवाज बहुत देर में आती-जाती है, इसलिए दिक्कत हो रही है। अब सुन लो और मेरे बीच में बोलना नहीं। देखें- बातचीत के दौरान आगे क्या हुआ?

बता दें कि पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों के किसान कई महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटकर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून वापस ले लिए जाएं। वैसे, इस मसले पर अब तक केंद्र और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, पर वह बेनतीजा साबित रही।

The post गेहूं-बाजरा का रेट क्या है, है जानकारी?- टिकैत ने पूछा, तो बिफरीं रुबिका- आलू की बात करती हूं, उड़द की बात करने लगते हैं appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3zwQGJA

भतीजे अखिलेश की SP से विलय को राजी है चाचा शिवपाल, फिर कहां अटक रही है बात? जानें

एबीपी न्यूज के ‘शिखर सम्मेलन’ कार्यक्रम में जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय हो जाएगा? जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय करवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन सम्मान के साथ।

शिवपाल यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी दल एक होकर भारतीय जनता पार्टी को हराने में मदद करें। लेकिन जो भी हमारे साथ लोग हैं उनका सम्मान बना रहे। उन्होंने पत्रकार पंकज झा से कहा कि मेरी बात पहुंचा दो, कह देना कि चाचा तो तैयार हैं लेकिन मेरे जो भी लोग हैं उनका ए़डजस्टमेंट होना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि आप विलय चाहते हैं या नहीं? शिवपाल यादव ने कहा कि वो तो बात होने के बाद ही तय होगा। लेकिन जो भी होगा वो सम्मान के साथ होगा। मुझसे पहले मेरे साथियों का सम्मान होना चाहिए।

शिवपाल के विलय प्रस्ताव पर एंकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अब इसमें कोई दिक्कत है, जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि ये तो आप ही करवा सकते हो। जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि इस बार के चुनाव में क्या हो संभावना है? उन्होंने कहा कि परेशानी तो बहुत है जनता के सामने महंगाई है, बेरोजगारी है।सरकार ने कोई भी वादे पूरे नहीं किए हैं। इस कारण इस सरकार की वापसी नहीं होनी चाहिए।

 शिवपाल यादव से सवाल किया गया कि शुरुआत में तो आपका योगी आदित्यनाथ से मिलना – मिलाना भी होता था? इस सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘ मिलना – मिलाना तो जो भी यूपी का मुख्यमंत्री होता है उससे की जाती है।’

उनकी बात पर पत्रकार ने टोकते हुए कहा कि लेकिन मायावती जी से तो नहीं होती थी? उस सवाल को टालते हुए कहा उन्होंने कि मैं तो स्वर्गीय कल्याण सिंह कई बार मिला हूं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता मिले तो सबको खुशी होनी चाहिए। नौकरशाही सुन नहीं रही है तो उसकी शिकायत तो योगी आदित्यनाथ से ही करनी पड़ेगी न?

The post भतीजे अखिलेश की SP से विलय को राजी है चाचा शिवपाल, फिर कहां अटक रही है बात? जानें appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3kIxnqF

ट्वीट्स से हमला: किसान विरोधी हरियाणा है या पंजाब? पहल गिना कर खट्टर ने पूछा अमरिंदर से

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट्स से पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह पर हमला बोल सवाल पूछे हैं। अपनी उपलब्धियां गिनाकर उन्होंने पंजाब से पूछा है कि किसान विरोधी कौन है। दरअसल पंजाब सीएम अमरिंदर ने खट्टर पर किसान विरोधी होने का आरोप जड़ा था। उनका गुस्सा करनाल में हुए प्रकरण को लेकर था। खट्टर ने इसके पलटवार में पहले चंडीगढ़ में प्रेस के जरिए अमरिंदर पर वार किया और फिर ट्वीट्स की झड़ी लगाकर उन्हें माकूल जवाब दिया।

अमरिंदर सिंह ने अशांत माहौल के लिए भाजपा को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि संकट इतना गंभीर नहीं होता अगर हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा ने किसानों की चिंताओं पर ध्यान दिया होता। उन्होंने कहा कि खट्टर के किसान विरोधी एजेंडे का पर्दाफाश हो गया है क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब पर आंदोलन की जिम्मेदारी डालकर प्रदर्शनकारी किसानों पर आपराधिक हमले का बचाव करने की कोशिश की।

एसडीएम की सफाई से सरकार संतुष्ट

खट्टर बोले-हर साल बढ़ जाते हैं बेरोजगार

उन्होंने कहा- क्या आपको दिखाई नहीं देता कि आपके अपने राज्य के किसान आपसे नाराज हैं? उन्होंने कहा कि किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें अपनी और अपने परिवार की रक्षा के लिए पंजाब या किसी अन्य राज्य से उकसावे की जरूरत नहीं है। पंजाब को दोष देने के बजाय कृषि कानूनों को निरस्त करें। अमरिंदर का ये भी कहना था कि किसानों का गुस्सा चुनावों के दौरान बीजेपी को भारी पड़ने वाला है।

खट्टर ने उनका जवाब देने के लिए अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया। खट्टर ने कहा कि हम 10 फसलें एमएसपी पर खरीद रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में गेहूं व धान ही खरीदा जा रहा है। एक के बाद एक करके सात ट्वीट खट्टर ने किए। इसमें अमरिंदर को टैग किया गया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा किसानों को 12 फीसदी ब्याज फसल के लेट होने पर करता है तो उन्हें 5000 प्रति एकड़ का मुआवजा धान की सीधी बुआई पर करता है। गन्ने के दामों पर भी खट्टर ने पंजाब सीएम को घेरा। उनका कहना था कि गन्ने के दामों के मामले में हरियाणा अनुकरणीय है।

चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता में खट्टर ने कहा कि पूर्व सरकारों में भौतिक विकास हुआ लेकिन ई गवर्नेंस विकास पर जोर नहीं रहे। हमने हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर पर भी जोर दिया। अब सेवा का अधिकार कानून और पारदर्शी होगा। एक सितंबर से ऑटो अपील पोर्टल भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद अधिकारियों को छोटा-बड़ा काम तय समय में करना होगा। लोगों को अफसर अब घुमा नहीं सकेंगे। तय समयावधि में काम न होने पर अपील अपने आप अगले उच्च अधिकारी के पास पहुंच जाएगी।

गौरतलब है कि करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज होने के बाद से हरियाणा सरकार पंजाब और किसानों के निशाने पर है। एक तरफ पंजाब सरकार उसकी आलोचना कर रही है तो किसानों ने करनाल में महापंचायत करके खट्टर सरकार को 6 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।

The post ट्वीट्स से हमला: किसान विरोधी हरियाणा है या पंजाब? पहल गिना कर खट्टर ने पूछा अमरिंदर से appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3sZtbq5

Monday, August 30, 2021

Malik director Mahesh Narayanan to make Hindi film debut with Phantom Hospital

Priti Shahani, the acclaimed Bollywood producer behind pathbreaking movies such as Talvar, Raazi, and Badhaai Ho has announced a genre-bending new feature film in collaboration with Josy Joseph, the award-winning investigative journalist and author. Based on an unprecedented investigation into the Indian healthcare system, Phantom Hospital will mark ace filmmaker Mahesh Narayan's entry into the Hindi film industry.

He recently directed Amazon Prime Video India Original film Malik, starring Fahadh Faasil in the lead.

The unusual dramatic thriller also marks the entry of Priti Shahani's new production house Tusk Tale Films in the market. Announcing the project, Shahani said her new content house believes in harnessing the power of great stories, especially those rooted in reality and rigorous investigation. Phantom Hospital results from one such creative partnership between Tusk Tale Films and Josy Joseph's company Confluence Media.

 An unusual scandal in the healthcare sector has inspired Phantom Hospital. "All of us have been victims of it unknowingly, and through this film, we hope to wake up the audience to a new reality,” Shahani said.

Shahani, Founder and CEO of Tusk Tale Films, said about her new content house and collaborating with Mahesh Narayanan and Josy Joseph: "At Tusk Tale Films, it is our endeavour to champion stories that are reflective of our times that are rich with emotions, and have the ability to resonate with all. I am excited to partner with Mahesh Narayanan, whose stories have travelled to a nationwide audience, and is truly a visionary filmmaker, and India's finest investigative journalist Josy Joseph. Together we aim to make an entertaining film that uncovers one of the most shocking scandals in our country.”

Josy Joseph, Founder of Confluence Media, said: "The strange thing about India is that it's real stories are far more dramatic than any that a writer can imagine up, but those have not been harnessed enough for visual storytelling. I am confident that Phantom Hospital will be a pathbreaking movie that will showcase Mahesh's mastery over the craft and Priti's capability to see through challenging projects. "

On his Hindi film debut, Mahesh Narayanan said: "I was instantly drawn to the story inspired from true incidents in the healthcare sector of India. It gives me immense pleasure to associate with Priti Shahani, who as a producer, has consistently delivered quality content, and Josy Joseph, whose meticulous research has added great layers to the story. My films have received so much love from the Hindi audiences that I am truly looking forward to directing my first Hindi feature."

The story and screenplay of Phantom Hospital is written by Akash Mohimen and Mahesh Narayanan.



from Firstpost Bollywood Latest News https://ift.tt/3gLJG4j

Explained: Why Paramount is suing insurer over Mission Impossible 7 COVID-19 policy

Paramount Studios is suing its insurer, Chubb National Insurance Company, for not covering the vast majority of its losses due to pandemic-related shutdowns on the sets of Mission Impossible 7.

In a suit filed in California’s federal court, the studio’s lawyers claimed that Paramount had incurred severe losses and damages as it was forced to postpone and suspend the production of the Tom Cruise starrer "due to Closure Orders affecting different filming locations, cast illnesses, and the need to protect cast and crew and its locations from exposure to SARS-CoV-2". 

A brief on the case

  • Production on Mission Impossible 7, which is slated to release on 27 May 2022, was delayed seven times between February 2020 and June 2021. COVID-19 was cited as the reason behind the delay six times.
  • However, the studio’s insurer Chubb has said that it would only pay $1 million for the losses incurred due to the coronavirus. The insurer said the amount was decided through its “civil authority policy,” which covers only government-mandated shutdowns.

What is Paramount’s position on the issue?

  • Paramount has disputed the claims of the insurer. The studio had taken out a hefty $100 million insurance policy that was intended to cover losses when key persons related to the project, such as Tom Cruise or director Christopher McQuarrie — are unavailable due to sickness, kidnapping, or death.
  • The studio claimed that the halt in production was due to COVID-19 should come under the insurance policy since the shutdowns were intended to protect the cast from getting sick.
  • The plea filed by the studio in court states that production had halted in February 2020 because someone covered in the insurance policy got sick. Chubb had paid $ 5 million in connection with the delay.
  • The production was further delayed due to virus outbreaks on the sets in Italy, where the movie was being shot, and coronavirus restrictions in the country.
  • However, the insurer has refused to acknowledge further claims, according to Paramount.
  • Paramount’s claim is the latest in a string of studios filing a case against their insurers for not covering losses generated due to the coronavirus. Previously, Ben Affleck’s Hypnotic and AppleTV+’s The Morning Show have sued insurers for the same.


from Firstpost Bollywood Latest News https://ift.tt/3DuPd95

Netflix announces You Season 3 to premiere on 15 October; watch teaser

The third season of the popular psychological thriller You, starring Penn Badgley and Victoria Pedretti, is all set to premiere on Netflix on 15 October.

At the end of the second season of the drama, Badgley's Joe was already eyeing a new neighbour, despite being in a relationship with Pedretti's character Love Quinn.

The new season will delve into the equation between Joe and Love as they are married and raising their son, Henry, in California, reported Variety. But their family life starts to come apart as Joe starts showing interest in his next door neighbour.

The series is based on the books You and Hidden Bodies by Caroline Kepnes.

Season 2 saw Joe move from New York to Los Angeles to escape his murderous past with a new identity, then fall in love with Love, but he ends up getting caught in his own web of lies.

Season 3 takes the story in a new direction from where the books have gone. The third in Kepnes’ series, You Love Me, was published in April, after the writers’ room on the series planned its story.

Along with Badgley and Pedretti, You stars Saffron Burrows as Dottie Quinn, Tati Gabrielle as Marianne, Dylan Arnold as Theo, Shalita Grant as Sherry, Travis Van Winkle as Cary, Scott Speedman as Matthew, Michaela McManus as Natalie, Shannon Chan-Kent as Kiki, Ben Menhl as Dante, Chris O’Shea as Andrew, and Christopher Sean as Brandon.

With inputs from Press Trust of India



from Firstpost Bollywood Latest News https://ift.tt/2WCjW2W

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...