Monday, March 30, 2020

जनसत्ता संवाद: सुरक्षित दूरी से आगे की कितनी तैयारी

अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूत स्वास्थ्य सुविधाओं वाले इटली, स्पेन, फ्रांस, इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों में अस्पतालों में सेवाएं चरमराने लगी हैं, वेंटिलेटर और आइसीयू कम पड़ गए हैं। इटली में तो स्थिति ऐसी है कि यह तय करना पड़ रहा है कि किसे बचाने की कोशिश की जाए और किसे खतरे में छोड़ दिया जाए। ऐसे में भारत कहां खड़ा है? वह भी तब जब बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन हो रहा है गांवों की ओर।

from Jansattaराष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3awEbRE

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...