Saturday, October 13, 2018

#MeToo Campaign: पीएम बोले- बेटी बचाओ आंदोलन आगे बढ़ रहा है, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

Me Too Campaign Movement in India Hindi: पीएम ने कहा, ''हमारी सरकार ने नाइट शिफ्ट में काम करने के दौरान महिलाओं को आने वाली समस्याओं को दूर करने की दिशा में काम किया है और इस दौरान उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई है।'' पीएम की इस बात पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''लेकिन कई यौन उत्पीड़न का आरोपी शख्स अब भी आपकी सरकार में मंत्री है।'' दिवेश गर्ग नाम के यूजर ने लिखा, ''क्या एमजे अकबर सिक्यॉरिटी इंचार्ज हैं?'' एक यूजर ने कहा कि पीएम मीटू पर भी कुछ बोल दें। एक यूजर ने लिखा, ''सर कुछ बेटियां आपके मंत्री जी एम. जे . अकबर के चंगुल से निकल कर अपना दुखड़ा सुना रही हैं, हो सके तो गौर फरमाइएगा।'' इसी तरह और भी कई यूजर्स ने उन्हें घेरा।

from Jansattaराष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2RIOIAl

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...